NATIONAL NEWS

चौबीस घंटे से कम समय में मिली ट्राईसाइकिल तो तुलसी ने जताया सरकार और प्रशासन का आभार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चौबीस घंटे से कम समय में मिली ट्राईसाइकिल तो तुलसी ने जताया सरकार और प्रशासन का आभार
बीकानेर, 11 जून। नालबड़ी की दिव्यांग तुलसी देवी को चौबीस घंटे में ही ट्राईसाइकिल मिली तो उसने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार जताया।
हुआ यूं कि शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचकर तुलसी देवी ने बताया कि उसकी पुरानी ट्राईसाइकिल टूट चुकी है। इसके बाद उसे कहीं आने-जाने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उसने बताया कि वह नई ट्राई साइकिल खरीदने के लिए सक्षम नहीं है। ऐसे में उसने प्रार्थना पत्र देते हुए नई ट्राईसाइकिल उपलब्ध करवाने की मांग की।
इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शनिवार को राजकीय अवकाश होने के बावजूद जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने तुलसी देवी को ट्राईसाइकिल सौंपी। चौबीस घंटे से भी कम समय में मुराद पूरी हुई तो तुलसी के मन में संतोष का भाव देखने को मिला। इस इमदाद के लिए उसने सरकार का हृदय से आभार जताया और बताया कि वह मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रही है। ट्राईसाइकिल मिलने से उसके जीवन की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर आ पाएगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार भी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!