NATIONAL NEWS

‘जनता की जिम्मेदारी, वे विपक्ष के हाथ मजबूत करें’:गहलोत बोले- श्रीकरणपुर में कांग्रेस को दिलाए जीत, रंधावा ​​​​​​​ने कहा-अब धर्म की राजनीति नहीं चलेगी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘जनता की जिम्मेदारी, वे विपक्ष के हाथ मजबूत करें’:गहलोत बोले- श्रीकरणपुर में कांग्रेस को दिलाए जीत, रंधावा ​​​​​​​ने कहा-अब धर्म की राजनीति नहीं चलेगी

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में मंच पर मौजूद पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस कैंडिडेट  रुपिंद्र कुन्नर। - Dainik Bhaskar

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में मंच पर मौजूद पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस कैंडिडेट रुपिंद्र कुन्नर।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भले ही भाजपा ने प्रदेश की सत्ता हासिल कर ली हो लेकिन श्रीकरणपुर के चुनाव में कांग्रेस को जिताकर जनता उन्हें आइना दिखा देगी। उन्होंने कहा कि जनता की जिम्मेदारी है कि वे विपक्ष के हाथ मजबूत करें। जिससे कांग्रेस कार्यकाल की योजनाओं पर राज्य सरकार रोक न लगा सकें।

गहलोत मंगलवार को श्रीकरणपुर के खुशी एनक्लेव में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंद्रसिंह कुन्नर के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्रसिंह रंधावा ने धर्म के नाम पर वोट मांगने पर भाजपा को आडे़ हाथ लिया। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में धर्म की राजनीति नहीं चलेगी। जनता सब जानती और समझती है।

मंच पर मौजूद सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा, प्रदेश प्रभारी रंधावा व अन्य।

मंच पर मौजूद सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा, प्रदेश प्रभारी रंधावा व अन्य।

कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना बंद
प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय कई योजनाएं लाई गई, जो आमजन के लिए उपयोगी थीं। सरकार बदलने के साथ ही कुछ योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो गया है। ऐसे में इन योजनाओं को लागू रहने देने के लिए विपक्ष को मजबूती दें।

गहलोत का साफा पहनाकर किया स्वागत
गहलोत दोपहर करीब डेढ़ बजे हैलीपेड पर उतरे और सीधे मंच पर पहुंचे। इस दौरान वक्ताओं ने इलाके में विकास के लिए कांग्रेस को मजबूती देने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कृषि कानून लेकर आई।

इस मुद्दे को कांग्रेस नेताओं ने मजबूती से संसद में उठाया। इसका परिणाम रहा कि केंद्र सरकार को ये कानून वापस लेने पड़े। पंजाब विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। गहलोत का यहां पहुंचने पर साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

मंच पर मौजूद गहलोत और डोटासरा।

मंच पर मौजूद गहलोत और डोटासरा।

सुबह से समर्थक कर रहे थे इंतजार
सुबह करीब दस बजे से ही समर्थक सभा स्थल खुशी एनक्लेव में जुटने लगे थे। यहां विशेष पंडाल बनाया गया था। गहलोत की सभा के लिए बनाए विशेष मंच पर सुबह से वक्ताओं ने संबोधन शुरू किया।

यहां विशेष सुरक्षा इंतजाम के बीच दोपहर करीब पौने दो बजे गहलोत पहुंचे। इस दौरान मंच पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्रसिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर सहित कई लोग मौजूद रहे।

कांग्रेस ने गुरमीतसिंह कुन्नर के बेटे को बनाया अपना प्रत्याशी
श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री गुरमीतसिंह कुन्नर को अपना कैंडिडेट बनाया था। उनके निधन के बाद चुनाव स्थगित हो गया था। ऐसे में अब कांग्रेस ने उनके बेटे रुपिंदर सिंह कुन्नर को कैंडिडेट बनाया है। अब पांच जनवरी को यहां चुनाव होना है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!