बीकानेर, 28 मई। जलदाय विभाग द्वारा शुक्रवार को बीकानेर शहर के 71 क्षेत्रों में 108 टेंकर जलापूर्ति की गई। विभाग के अधीक्षण अभियन्ता दीपक बंसल ने बताया कि कसाईयों की बारी, हर्षों का चौक, बारह गुवाड़, उस्ता बारी, जनता प्याऊ, हरोलाई हनुमान मंदिर, डागा चौक, आसानियों का चौक, मोहल्ला चूनगरान, ब्रह्मपुरी, भट्टडों का चौक, रानीसर बास, रथखाना, धोबीधोरा, राज विलास, राम रहीम गली, गिन्नाणी डेरा, कुचीलपुरा, भुट्टा बास, पिंक मॉडल स्कूल क्षेत्र, बागवानों को मोहल्ला, फड़ बाजार, बांठिया स्कूल, चौपड़ा बाड़ी, हरीराम मन्दिर के पास, जिया बाई ढाणी, धोबी तलाई, परदेशियों की बगीची, सोहन कोठी, खरनाडा, सिटी कोतवाली के पास, छींपों का मोहल्ला, मदीना मस्जिद, खटीक मोहल्ला , लोहार मोहल्ला, आर्य मन्दिर के पास, प्रताप बस्ती, वाल्मिकी बस्ती एमएम ग्राउंड के पास, नत्थूसर बास, मुरलीधर व्यास नगर, आचार्यों का चौक, बागड़ी मोहल्ला, गापेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, लाल गुफा, ठंठेरा बाजार, शीतला गेट, चौधरी कॉलोनी, गुर्जर मोहल्ल्ला, भीमनगर, कैलाश पुरी तथा माजीसा का बास आदि क्षत्रों में टैंकर से जलापूर्ति की गई।
Add Comment