*जामा मस्जिद के बाहर लगे अल्लाह हू अकबर के नारे, डीएम, एसएसपी ने पहुंचकर जाम खुलवाया*
यूपी सरकार के सड़कों और बाजारों की सड़कों पर अलविदा जुमा की नमाज न पढ़ने को लेकर सख्ती बरती गई थी। यूपी में कई जिलों में मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध भी किया और कहीं पर इस फरमान का स्वागत भी किया गया। कई जगहों पर सड़कों पर नमाज अता की गई। सहारनपुर में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज मुस्लिम समाज के लोगों ने जामा मस्जिद के अंदर पढ़ी।नमाज होने के बाद कई सड़क पर उतर गए और नारे ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने लगे। लेकिन, मुस्लिम समाज के मौजिज लोगों और पुलिस के समझाने से भीड़ छट गई। मौके पर डीएम, एसएसपी, सीओ सहित कई थाने की पुलिस पहुंच गई। वहीं दूसरी मेरठ में पिछले 2 दिनों में 100 से अधिक स्थानों से लाउडस्पीकर उतारे गए हैं और 700 लाउडस्पीकरों की आवाज को कम किया गया है।
*शहर में बवाल की सूचना फैली*
चौक फव्वारा की जामा मस्जिद में नमाज सवा एक बजे करीब शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई थी। नमाजी नमाज पढ़कर अपने घर जा रहे थे। तभी मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए और जामा मस्जिद के बाहर ही जाम लगा दिया।
जाम लगने और बवाल की सूचना जिले में आग की तरह फैल गई। लेकिन, डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर और कई थानों की पुलिस तुरंत पहुंच गई। मुस्लिम समाज के लोगों को मौलियों की सहायता से शांत किया। इसके बाद सड़कों से भीड़ अपने घर को चली गई।
*करीब आधा घंटा चला हंगामा*
जामा मस्जिद के बाहर नारेबाजी करीब आधा घंटे चली। जिस कारण चारों और जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस न लोगों को शांत किया और जाम खुलवाया। मुस्लिम समाज के लोग जामा मस्जिद से हटाए जाने के बाद चौकी सराए की ओर चले गए। वहां भी नारेबाजी की। पुलिस ने हंगामा करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों को चिन्हित कर लिया है। जिस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर थाना पुलिस के अलावा और पीएसी बल को भी लगाया गया है।
*एसएसपी बोले- जांच हो रही*
एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि अलविदा जुमा की नवाज पढ़कर लोग लौट रहे थे। कुछ मीडिया कर्मियों के सवाल पूछने पर लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया था। अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्वक मस्जिद के अंदर पढ़ी गई है। कुछ मीडिया चैनलों पर भ्रामक खबरें चलाई जा रही है। ऐसे चैनल वालों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा
Add Comment