NATIONAL NEWS

जोधपुर से उड़ने वाली फ्लाइट का नया शेड्यूल:दिल्ली की तीन और मुंबई की दो फ्लाइट्स बंद ; इंदौर, बैंगलुरू, जयपुर, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए चलेगी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जोधपुर से उड़ने वाली फ्लाइट का नया शेड्यूल:दिल्ली की तीन और मुंबई की दो फ्लाइट्स बंद ; इंदौर, बैंगलुरू, जयपुर, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए चलेगी

फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

जोधपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट का नया शेड्यूल 31 मार्च से लागू होने वाला है। इस शेड्यूल में जोधपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली तीन और मुंबई के लिए उड़ने वाली 2 फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। पहले जोधपुर से चेन्नई व कोलकाता के लिए फ्लाइट्स थी लेकिन यह कई दिनों से नहीं मिल रही है। नए शैड्यूल में इन शहरों से फिर से कनेक्टिविटी होने की उम्मीद थी, जो नहीं मिली।

जोधपुर एयरपोर्ट में 31 मार्च से लागू होने वाले नए शेड्यूल में वर्तमान जिन-जिन शहरों से कनेक्टिविटी है, वह बनी रहेगी। इस बार के समर सीजन में केवल कुछ शहरों की फ्लाइट्स कम की गई हैं। दिल्ली-मुंबई के लिए अब पूरे दिन में केवल दो-दो फ्लाइट्स मिलेंगी। वहीं फ्लाइट्स के समय को नए शैड्यूल में पूरी तरह बदल दिया गया है।

विंटर सीजन का शेड्यूल पिछले 19 अक्टूबर को जारी किया गया था, जिसमें कुल 18 फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की गई थी, जिसके कुल 36 मूवमेंट थे। स्टार एयरलाइंस ने विंटर सीजन के दौरान इंटर स्टेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए किशनगढ़ के लिए फ्लाइट की घोषणा की थी, जो शुरू नहीं हो पाई। शेष फ्लाइट्स शेड्यूल अनुसार चल रही थीं।

इस बार समर सीजन का शेड्यूल एयरपोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार को जारी किया। वर्तमान में जिन शहरों से कनेक्टिविटी है, वह बरकरार है, कुछ फ्लाइट्स कम की हैं। नए शेड्यूल में जोधपुर से दिल्ली, मुंबई, इंदौर, बैंगलुरू, बेलगांव, जयपुर, पुणे, हैदराबाद व अहमदाबाद के लिए फ्लाइट चलेगी।

इंदौर, बैंगलुरू, जयपुर, हैदराबाद व अहमदाबाद के लिए रोजाना एक फ्लाइट चलेगी। बेलगांव के लिए सप्ताह में केवल चार दिन ही कनेक्टिविटी मिल पाएगी। नए शैड्यूल के तहत पुणे के लिए शनिवार को छोड़कर रोजाना एक फ्लाइट मिलेगी।

शहरउडानआवागमनप्रस्थानफ्लाइटसीट
बैंगलुरूडेलीसुबह 9:15सुबह 09:45इंडिगो186
बैलगांवमंगल-गुरु-शनि-रविसुबह 10:20सुबह 10:45स्टार50
दिल्लीरोजानासुबह 10:25सुबह 11:55इंडिगो186
अहमदाबादरोजानासुबह 10:45सुबह 11:05इंडिगो78
मुंबईरोजानासुबह 11:05सुबह 11:45एयर इंडिया122
इंदौररोजानादोपहर 12:15दोपहर 12:40इंडिगो78
पुणेशनिवार को छोड़ रोजानादोपहर 01:25दोपहर 01:55इंडिगो186
मुंबईरोजानादोपहर 01:50दोपहर 02:20इंडिगो186
जयपुररोजानासुबह 02:10सुबह 02:40इंडिगो78
दिल्लीरोजानादोपहर 02:20दोपहर 03:00एयर इंडिया162
हैदराबादरोजानाशाम 04:25शाम 05:05इंडिगो186
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!