टिकटों पर फीडबैक लेने जिलों में जाएंगे कांग्रेस नेता:एक फरवरी से हर लोकसभा सीट पर होंगे कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन
जयपुर
लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों का पैनल तय करने के लिए चुनाव समिति ने काम शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों का ग्रुप बनाकर फील्ड से फीडबैक जुटाने को कहा है। चुनाव समिति के सदस्यों के ग्रुप को अलग अलग लोकसभा सीटें बांटी गई हैं। चुनाव समिति सदस्यों का ग्रुप अपनी अपनी लोकसभा सीट का दौरा करके टिकट के दावेदारों के बारे में लोकल नेताओं से फीडबैक लेंगे।
डोटासरा ने इन नेताओं को 5 फरवरी तक दौरा पूरा करके अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। फील्ड से दावेदारों की हालत पर मिलने वाली यह रिपोर्ट प्रदेश चुनाव समिति के सामने रखी जाएगी, प्रदेश चुनाव समिति इसके आधार पर अपना पैनल तैयार करेगी।
हर लोकसभा सीट पर कार्यकर्ता सम्मेलनों में जाएंगे डोटासरा,जूली और रंधावा
कांग्रेस अगले सप्ताह से फील्ड में लोकसभा चुनावों के लिए अभियान का पहला फेज शुरू करने जा रही है। हर लोकसभा सीट पर नेता,कार्यकर्ता सम्मेलन किए जाएंगे। इन सम्मेलनों में लोकसभा चुनावों के लिए टास्क दिए जाएंगे। कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 01 फरवरी से लोकसभा सीटवार नेता-कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं।
पहले फेज में आठ लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे, अगले फेज बची हुई सीटों सम्मेलन होंगे। इन सम्मेलनों की शुरुआत श्रीगंगानगर सीट से 01 फरवरी को होगी। रंधावा, डोटासरा और जूली हर सीट पर जाएंगे। 01 फरवरी को श्रीगंगानगर लोकसभा सीट, 02 फरवरी को बीकानेर लोकसभा सीट, 03 फरवरी को बाड़मेर,04 फरवरी को नागौर,05 फरवरी को चूरू, 06 फरवरी को सीकर और झुंझुनू लोकसभा सीटों का संवाद कार्यक्रम होगा। 07 फरवरी को जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट का सम्मेलन होगा।
Add Comment