DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

डी जी बीएसएफ श्री पंकज कुमार सिंह ने किया बीकानेर दौरा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आज दिनांक 02 जुलाई 2022 श्री पंकज कुमार सिंह आई पी एस महानिदेशक बीएसएफ ने पश्चिम कमांड के एडीजी श्री पी वी रामाशास्त्री व राजस्थान सीमांत मुख्यलय के आई जी श्री डेविड लालरिनसांगा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सैक्टर मुख्यलाय बीकानेर का दौरा किया।

महानिदेशक महोदय के बीएसएफ बीकानेर के आगमन पर श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, डी आई जी बीकानेर ने स्वागत किया । तत्पश्चात श्री पंकज कुमार सिंह डीजी बीएसएफ को सुसज्जित गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दीया गया ।

बीएसएफ परिसर के दौरे के दौरान महानिदेशक बीएसएफ ने परिसर में नवनिर्मित विधवा आवास कंपलेक्स का उद्घाटन किया साथ ही साथ बीएसएफ के शहीद मुख्य आरक्षक दशरथ सिंह की पत्नी श्रीमती भंवर कंवर को विधवा आवास कांप्लेक्स में प्रथम आवास की चाबी प्रदान की साथ ही साथ श्री सिंह ने शहीद की पत्नी को अपने आवास हेतु गणेश प्रतिमा प्रदान की। कैंपस भ्रमण के दौरान डीजी बीएसएफ ने बीएसएफ के महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली संगिनी शाप का निरीक्षण किया गया जहां बीएसएफ बीकानेर के बावा प्रेसिडेंट श्रीमती अंबिका राठौड़ ने उनका स्वागत किया और संगिनी शॉप के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात महानिदेशक बीएसएफ ने क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर व भारत पाक सीमा पर तैनात अधिकारियों के साथ भारत पाक सीमा की वर्तमान स्थिति पर तमंत्राणा की तथा भविष्य की योजना पर विचार विमर्श किया । संध्या के समय में श्री सिंह ने बीएसएफ परिसर में सैनिक सम्मेलन के दौरान जवानों से बातचीत की । महानिदेशक महोदय ने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप लोग देश की प्रथम रक्षा पंक्ति है तथा आप जिस हौसले के साथ कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसा के काबिल है अगर हम सब अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करें तो सीमा सुरक्षा बल को नित नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं । अंत में श्री पंकज कुमार सिंह डीजी बीएसएफ ने जवानों के साथ अल्पाहार किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!