बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महिलाओं में वित्तीय जागरूकता एवम आर्थिक स्वावलंबन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। वेल्थोनिक की ब्रांड डायरेक्टर एवम चीफ रेवेन्यू ऑफिसर प्रियंका गुगलानी शंगारी ने महिलाओं में अपनी बचत को किस प्रकार निवेश करें जिससे वे अपनी आय को बढ़ा सके एवम महिलों में वित्तीय जागरूकता किस प्रकार लाई जाए विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र पुरोहित ने महिलाओं के आर्थिक निर्णय लेने में जागरूकता की कमी एवम कोरोना काल में बचत की महता के संबंध में जानकारी प्रदान की। डॉं. अनिला पुरोहित ने छात्रों को छोटी छोटी बचत को आगे निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया, जिससे वो अपने माता पिता की सहायता कर सके।
कार्यक्रम का संचालन डाँ. सुषमा शर्मा सोनी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डाँ. सुनीता गोयल ने किया। कार्यक्रम में डाँ. सुषमा जैन, डाँ.सुरुचि गुप्ता, डाँ.करबी शाह, डाँ. अनिता गोयल, डॉ.उमा राठौड, डाँ. सुनीता मण्डा, डॉ. मेघना मीना ,निधि शर्मा एवम पूजा कस्वां तथा काफी संख्या में विद्यार्थियों की सहभागिता रही।
Add Comment