डॉ. कनक लता जैन को अणुविभा के पर्यावरण विभाग की असम प्रभारी मनोनित ;
गुवाहाटी (असम) डॉ.कनक लता जैन , जानी- मानी संस्था “कलम की खनक साहित्य सृजन ग्लोबल” की संस्थापक ,राष्ट्रीय अध्यक्ष,एवं कर्मठ कार्यकर्ता को अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के अणु विभा के पर्यावरण विभाग की असम प्रभारी मनोनित किया गया है ।
डॉ. कनक लता ने बताया कि “अणुव्रत आंदोलन एक मात्र ऐसा आंदोलन है जो नैतिक, प्रमाणिकता और संयम का आंदोलन है जो जन हित के लिए पिछले 75 सालों से चल रहा है।इसके जनक राष्ट्रीय संत आचार्य श्री तुलसी है (तेरापंथ धर्म संघ के नौवें आचार्य) आचार्य श्री तुलसी ने इस की नीव 1मार्च 1949 में रखी थी । मुझे इसमें सेवा का अवसर मिलना मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है” ।।
गौरतलब हो कि डॉ. कनक लता जैन वर्तमान में सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, साहित्यक, सांस्कृतिक,लेखन,योग,एवं पत्रकारिता में सक्रियता से प्रशंसनीय कार्य कर रही है ।।
Add Comment