अपनी कुर्सी और सत्ता को बचाने का मजबूरी भरा बजट, चौथी बार सांसद अर्जुन बीकानेर के लिए कुछ नही कर पाए – नितिन वत्सस
बीकानेर 23 जुलाई – लोकसभा में आज पेश किए गए केंद्र सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की आज बजट में ऐसा कुछ नही दिखा जो की भारत की समृद्धि और विकास की दिशा में कदम बढ़ाने वाला हो राजस्थान और खासतौर से बीकानेर को इस बजट में कुछ नही मिला यहां तक की जिस बजट में संपूर्ण भारत के लिए प्रावधान होना चाहिए वहा बजट को बिहार और आंध्रप्रदेश को समर्पित कर दिया उसके अलावा जहा भाजपा के सहयोगी दल है जिनके सहारे सत्ता बनी है उनको इस बजट में खुश करने का प्रावधान यह साबित करता है की भाजपा अपने स्वार्थ से उपर कुछ नही सोचती यह बजट देश के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से निहायत ही सबसे खराब बजट है
जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बजट पर अपनी बात रखते हुए कहा की एक तरफ तो केंद्र की सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली की बात करती है दूसरी तरफ राजस्थान की भाजपा सरकार कांग्रेस शासन में चालू की गई 100 यूनिट फ्री बिजली जिसका फायदा आम उपभोक्ता को मिल रहा था उसको बंद करने का आदेश देती है बीकानेर से चोथी बार सांसद बीकानेर को कुछ नही दिला पाए जो की उनकी विफलता का परिचायक है और फिर भी भाजपा के लोग सांसद सेवा केंद्र में जश्न मनाते है किस बात का जश्न सांसद की विफलता का जश्न
वत्सस ने कहा की अपनी सरकार को बचाने के लिए मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया ये बजट मजबूरी का बजट है
Add Comment