दी दीवास क्लब की ओर से तीज कार्निवल का किया गया आयोजन।
जयपुर-दी दीवास क्लब के तत्वाधान में भाग्या फाउंडेशन की ओर से मानसरोवर, मांग्यावास स्थित एक निजी गार्डन में तीज कार्निवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक कीर्ति शर्मा एवं प्रेम दीगवाल ने बताया कि कार्यक्रम में गेम्स एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विजेताओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही लकी ‘ड्रा निकाले गए जिसमें कई लोग विजेता बने । तीज के पावन पर्व पर शिव पार्वती के जीवंत झांकी सजाई गई सभी महिलाएं लहरिया पोशाक में नजर आई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीनाक्षी जोशी, अर्चना शर्मा, भारती शर्मा, बसंत जैन सहित अनेक गणमान्य लोग
Add Comment