NATIONAL NEWS

नए साल 2024 का शुभारंभ रक्तदान से करने वाले रक्तदाताओं को सलाम,मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन परिवार का सुयश

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन परिवार बीकानेर जिले के शहर और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का एक रक्तदान सेवी संस्थान है। आज नए साल 2024 पर मरुधरा परिवार के पहले रक्तदाता राज. पुलिस जवान राहुल अवाना ने पीबीएम ब्लड बैंक और पहली रक्तदात्री श्रीमती दीपिका पारीक ने जीवन ज्योति ब्लड बैंक में और बल्लभ आचार्य ने दूसरे रक्तदाता के रूप में जन सेवा ब्लड सेंटर ने रक्तदान से अपने साल की सुनहरी शुरुआत की।
पिछले वर्ष 2023 में बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए लगभग 1000 यूनिट लाइव ब्लड और 120 एसडीपी/प्लेटलेट्स की व्यवस्था की जा चुकी हैं। बीकानेर के शहर और ग्रामीण अंचल में लगे रक्तदान शिविर में लगभग 2500 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान देकर मानवता की सेवा का फर्ज निभाया।
मरुधरा परिवार के रविशंकर ओझा ने बताया कि हर वर्ष हमारे साथ प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा और महिला रक्तदात्री भी जुड़ती है। कैंसर मरीजों, बोनमेरो, सर्जरी के लिए आए हुए मरीज और प्रसव के समय भी रक्त की आवश्यकता होती हैं।
मरुधरा के सदस्य कानि. मुखराम जाखड़ ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में अपना रक्तदान कर सकता है और महिला के लिए यह चार माह की अवधि होती हैं। रक्तदान से आप हार्ट को बीमारी, कोलोस्ट्रोल लेवल और अन्य गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। आप अगर रक्तदान करना चाहते है तो अपने नजदीकी ब्लड बैंक या मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के फेसबुक पेज पर दिए हुए संपर्क सूत्रों पर संपर्क कर सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!