बीकानेर। नारी शक्ति वीमेन एम्पावर व पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में मेंटल हेल्थ वर्कशॉप ‘ क्या मैं उदास हूँ, मैं क्यूँ उदास हूँ ‘ का आयोजन होटल चिराग में किया गया। जिसमें बीकानेर की लगभग सभी महिला एनजीओ की अध्यक्षाओं और सचिवों ने भाग लिया। वर्कशॉप में डॉक्टर पुष्पा शर्मा ने डिप्रेशन तथा डॉ अनुराधा पारीक ने स्ट्रेस मैनेजमेंट पर विचार व्यक्त किए तथा मंथन भी किया गया और महिलाओं के प्रश्नों के निवारण भी किए गए। कार्यक्रम मैं मीना आसोपा भी उपस्थित रही।
सभी अतिथियों का स्वागत नारी शक्ति वीमेन एम्पावर, बीकानेर की प्रेसिडेंट श्रीमती मधु खत्री द्वारा किया गया।
पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक से श्रीमती अनुसुइया शर्मा जी ने सभी गणमान्य महिला और एनजीओ से पधारी नारी शक्ति का आभार व्यक्त किया।
Add Comment