NATIONAL NEWS

नार्को टेरर केस में NIA का एक्शन:कश्मीर के हंदवाड़ा में संपत्तियां कुर्क कीं, 2 करोड़ रुपए भी जब्त किए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नार्को टेरर केस में NIA का एक्शन:कश्मीर के हंदवाड़ा में संपत्तियां कुर्क कीं, 2 करोड़ रुपए भी जब्त किए

कश्मीर

NIA ने 24 फरवरी को नार्को टेरर केस में कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में चार संपत्तियां कुर्क की हैं। - Dainik Bhaskar

NIA ने 24 फरवरी को नार्को टेरर केस में कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में चार संपत्तियां कुर्क की हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार (24 फरवरी) को नार्को टेरर केस में कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में चार संपत्तियां कुर्क की हैं। इसके साथ ही एजेंसी ने 2.27 करोड़ रुपए भी जब्त किए हैं। ये संपत्तियां आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित हैं।

कुर्क की गई संपत्तियों में आरोपी अफाक अहमद वानी का दो मंजिला घर, आरोपी मुनीर अहमद पांडे का एक मंजिला घर, सलीम अंद्राबी का घर और इस्लाम उल हक का दो मंजिला घर शामिल है।

NIA ने आरोपियों की संपत्तियों के अलावा 2.27 करोड़ रुपए नकदी भी जब्त की है। (फाइल)

NIA ने आरोपियों की संपत्तियों के अलावा 2.27 करोड़ रुपए नकदी भी जब्त की है। (फाइल)

क्या है नार्को टेरर केस?
दरअसल, कश्मीर के हंदवाड़ा-कुपवाड़ा क्षेत्र में लश्कर और हिजबुल टेरर फंडिंग के लिए ड्रग्स का इस्तमाल करता है। NIA को कुछ दिनों पहले हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान एक काले बैग और बड़ी संख्या में 500 के नोटों की बरामदगी के बाद मामला दर्ज किया गया था।

इस नार्को टेरर केस में अबतक NIA ने बताया कि नार्को टेरर केस में अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि NIA ने 15 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

कार के ड्राइवर अब्दुल मोमिन पीर से पूछताछ के दौराम नार्को-टेरर सांठगांठ का खुलासा हुआ था। इसके बाद NIA ने जांच शुरू की। इसके घर में तलाशी के दौरान, नकदी और आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ 21 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की गई थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!