नुक्कड नाटक कार्यक्रम के अन्तर्गत कठपुतली शो एवं लोक गीतों से किया प्रचार
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए अधिकाधिक प्रचार प्रसार
बीकानेर,19 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अधिकाधिक प्रचार प्रसार हेतु कुम्युनिकेशन टीम द्वारा श्री मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट के सौजन्य से नुक्कड नाटक कार्यक्रम के अन्तर्गत कठपुतली शो एवं लोक गीतों के माध्यम से योग विषय पर आमजन को जागरूक करने के लिए रविवार को मोहता रसायनशाला रेल्वे स्टेशन के सामने, जस्सुसर गेट के अंदर,पूगल फांटा ,मूर्ति सर्किल जय नारायण व्यास कॉलोनी, वैष्णो धाम मंदिर क्षेत्र में प्रचार किया गया।
सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय प्रात: 10 से 11 बजे,रतन बिहारी पार्क के हनुमान जी मंदिर के सामने प्रात: 11 से 12,म्यूजियम सर्किल के सामने दोपहर 12 से 1, जिला आयुर्वेद कार्यालय बांद्रा वास शाम 4 से 5 बजे,पवनपुरी शनि मंदिर के पास शाम 5 से 6 बजे,गंगा शहर सर्किल थाने के पास शाम 6 से 7 बजे किया जायेगा।
Add Comment