NATIONAL NEWS

पतंगों से भी गायब हुए गहलोत-पायलट, मोदी-योगी की डिमांड:चुनाव जीतते ही CM भजनलाल, डिप्टी CM दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा की हुई एंट्री

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पतंगों से भी गायब हुए गहलोत-पायलट, मोदी-योगी की डिमांड:चुनाव जीतते ही CM भजनलाल, डिप्टी CM दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा की हुई एंट्री

पतंग तभी उड़ती है, जब हवा होती है। सियासत में भी जिसकी हवा चली, उसकी सरकार बनी। जिसकी नहीं चली, वो बाहर हो गया। राजस्थान में सियासत का असर पतंग बाजार में नजर आया। मोदी और योगी की फोटो लगी पतंगों की सबसे ज्यादा डिमांड है। चुनाव जीतते ही सीएम भजनलाल, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा की भी एंट्री हो गई है। अशोक गहलोत, सचिन पायलट पतंग बाजार से आउट हैं। इसके अलावा वसुंधरा राजे भी पतंग बाजार में नजर नहीं आ रही हैं।

जयपुर में मोदी के साथ इस बार सीएम भजनलाल, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और बाबा बालमुकुंद आचार्य की फोटो लगी पतंग बनाई गई है।

जयपुर में मोदी के साथ इस बार सीएम भजनलाल, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और बाबा बालमुकुंद आचार्य की फोटो लगी पतंग बनाई गई है।

मोहल्ला मोमिनान पतंग मार्केट हांडीपुरा के रहने वाले 74 साल के अब्दुल गफूर अंसारी बताते हैं- पतंग बेचने के साथ कलाकार भी हूं। 40 साल से सियासी पतंग बना रहा हूं। एक कलाकार होने के नाते मैं अपना संदेश इसी तरीके से देता हूं। इस साल सीएम भजनलाल, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और बाबा बालमुकुंद आचार्य की फोटो लगाकर पतंग बनाई है। ये बेचने के लिए नहीं है। खास तरीके से तैयार की गई है।

आत्मनिर्भर भारत की पतंग भी जयपुर के बाजार में आई हैं।

आत्मनिर्भर भारत की पतंग भी जयपुर के बाजार में आई हैं।

अब्दुल गफूर अंसारी हर साल नेताओं की फोटो लगी पतंग बनाते हैं। इन पतंगों को ये बेचते नहीं हैं। इनके पास पिछले कई सालों में बनाई गई अलग-अलग नेताओं की पतंग भी है। इसमें राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी शामिल हैं। दरअसल, ये पतंग दिखने में कटआउट लगता है। इसे एक्सपर्ट ही उड़ा सकते हैं।पतंगों में हर साल अलग-अलग नेताओं की डिमांड रहती है। इस साल मोदी और योगी की डिमांड सबसे ज्यादा है। कांग्रेस नेताओं की फोटो लगी पतंग कोई नहीं खरीद रहा। जयपुर के पतंग के बाजारों से कांग्रेस के नेता पूरी तरह से गायब हो गए हैं।

जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पतंग की डिमांड सबसे ज्यादा है।

जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पतंग की डिमांड सबसे ज्यादा है।

4 इंच से लेकर 4 फीट तक की पतंग मौजूद

जयपुर के किशनपोल बाजार, जौहरी बाजार, चांदपोल बाजार समेत पूरे शहर में पतंग की काफी वैरायटी मिल रही हैं। जयपुर में उत्तर प्रदेश के रामपुर और बरेली से आने वाली पतंगों की भी काफी डिमांड है। इसके अलावा जयपुर में पतंग के कई ऐसे व्यापारी हैं, जो मकर सक्रांति के लिए दिल्ली से आकर व्यापार कर रहे हैं। बाजार में इस बार 4 इंच के लेकर 4 फीट तक की पतंग मौजूद है। इसकी कीमत 15 से लेकर 500 रुपए तक है।

बाजार में मौजूद बरेली वाले पतंग के विक्रेता चंद्रशेखर शर्मा ने बताया- बरेली से आने वाली पतंग स्पेशल बांस की लकड़ी से तैयार होती है। इसकी खासियत है कि इसमें गीले कागज को सुखाकर बनाया जाता है। असली बरेली वाली पतंग पर वहां की मुहर लगी होती है। इसके साथ ही वहां पर बनने वाले मांझे की भी मार्केट में काफी डिमांड रहती है।

पतंग विक्रेता चंद्रशेखर शर्मा ने बताया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बाबा रामदेव की फोटो लगी पतंगों की जमकर बिक्री हो रही है। इनकी कीमत 200 रुपए तक है। इन नेताओं की फोटो लगी पतंग आते ही बिक जा रही है।

बच्चों में कार्टून वाली पतंगों की डिमांड सबसे ज्यादा है।

बच्चों में कार्टून वाली पतंगों की डिमांड सबसे ज्यादा है।

कार्टून वाली पतंग की भी डिमांड

पतंग का क्रेज छोटे बच्चों में भी खूब देखने को मिल रहा है। छोटे बच्चों के लिए कार्टून वाली पतंग भी खूब पसंद की जा रही है। पतंगों पर मोटू-पतलू बेन टेन, बार्बी, छोटा भीम, स्पाइडर मैन, शिवा, कृष्णा कार्टून के चित्र बने हुए हैं। यंग जनरेशन के लिए बाजारों में वेलेंटाइन-डे और दिल वाली पतंग भी मौजूद है। इसके साथ तिरंगे और आत्म निर्भर भारत की पतंगे भी खूब बिक रही हैं।

ये भी पढ़ें

जयपुर में संक्रांति पर तेज रफ्तार से हवा चलेगी:पतंगबाजों को परेशान कर सकती है धूप, जानिए- किस दिशा में ऊंची उड़ेगी पतंग

राजधानी जयपुर में कल से दो दिन होने वाली पंतगबाजी के लिए इस बार मौसम अनुकूल रहेगा। 14 और 15 जनवरी को छुट्‌टी होने के कारण चारदीवारी समेत जयपुर शहर में पतंगबाजी के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और दिन में अच्छी धूप रहेगी। इसके साथ ही इस बार हवा की दिशा पूर्वी या दक्षिण-पूर्वी रहने की संभावना है। 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!