पाकिस्तानी कैदी ने काटा खुद का गला:बॉर्डर पार करते समय पकड़ा गया था, 12 साल से अलवर डिटेंशन सेंटर में है
अलवर सेंट्रल जेल में संचालित डिटेंशन सेंटर में 55 वर्षीय पाकिस्तानी कैदी हमीद खान ने गुरुवार शाम गला काटकर सुसाइड का प्रयास किया। उसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। कैदी करीब 12 साल से अलवर के डिटेंशन सेंटर में है।
डिटेंशन सेंटर के प्रभारी योगेश कुमार ने बताया- यह घटना शाम करीब 6 बजे की है। सब कैदी खाना खा रहे थे। तभी अचानक हमीद खान ने खुद के गले पर पत्थर जैसा कुछ नुकीला मार लिया, जिससे कट लगा है। उसका पहले जेल डिस्पेंसरी में प्राथमिक इलाज कराया। उसके बाद जिला अस्पताल लेकर आ गए।
कोतवाल नरेश शर्मा ने बताया कि कैदी ने गला काटा है। कारण का पता नहीं चला है। उसका जिला अस्पताल में ऑपरेशन किया गया।
पाकिस्तानी कैदी हमीद खान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बॉर्डर पार करते समय पकड़ा गया था
हमीद खान पाकिस्तान में पंजाब का रहने वाला है। उसे अवैध रूप से बॉर्डर पार करते हुए पकड़ा गया था। वह 11 मार्च 2012 से अलवर सेंट्रल जेल में है। अभी पुलिस यह बताने में असमर्थ है कि कब कहां से पकड़ा गया था। यह भी पता चला है कि हमीद खान दिमागी रूप से कमजोर है। वह डिटेंशन सेंटर में भी अजीब हरकतें करता रहा है। अलवर डिटेंशन सेंटर में करीब 28 कैदी हैं।
Add Comment