बीकानेर। टीम ऑवर फॉर नेशन , पीबीएम प्रशासन एवं राजस्थान पत्रिका ने मिलकर सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में सफ़ाई अभियान चलाया।
सीवर लाइन के कारण मुख्य द्वार पर पानी एवं कीचड़ और प्रांगण से कचरा हटाया गया. ब्लॉक में डंप किए बायो मेडिकल वेस्ट को हटवाया.
डॉ गुंजन सोनी किसी कार्य से दिल्ली गये हुए थे. ट्रेन से उतर कर सीधा सफ़ाई अभियान पहुँचे.
डॉ गिरीश प्रभाकर, डॉ गरिमा शर्मा पूरे समय सफ़ाई अभियान में लगे रहे. डॉ अनीता ने जिस कर्मठ पन से कम किया सभी लोग प्रभावित हुए.
लगभग १.३० घंटे के श्रमदान से प्रांगण चमकने लग़ा.
अंत में डॉ गुंजन सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. Ca सुधीश शर्मा को गले लगाकर टीम का आभार व्यक्त किया.
टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा, मोह हसन , सुशील यादव, मानक व्यास,CA वसीम राजा,वंदना शर्मा, कपिला शर्मा, ब्रिजेंद्र त्रिपाठी ,पल्लव मुखर्जी, गुरमोहन सेठी,मेवा सिंह,हिमांशु शर्मा,अरुण चम, गजेंद्र सरीन, मनोज सोनी,भवानी सिंह राजपुरोहित, सोनी शर्मा.डॉ फारूक, सहित हॉस्पिटल से डॉ गुंजन सोनी, अनीता, डॉ गिरीश प्रभाकर, डॉ गरिमा, बहुत से डाक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ शामिल था .
Add Comment