NATIONAL NEWS

पुराने कोर्ट परिसर में हुआ बालिका दिवस कार्यक्रम, पांच महिला अधिवक्ताओं को किया सम्मानित

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। नेहरू युवा केंद्र एवं जनक्रांति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज पुराने कोर्ट परिसर स्थित मुख्य बार रूम में बालिका दिवस मनाया गया। जनक्रांति फाउंडेशन के संरक्षक एडवोकेट कुलदीप कड़ेला ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता आरके दास गुप्ता, सुरेंद्र पाल शर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़, सुरेश व्यास, अंजू सिंह व जगदीश रैण समेत अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये व बालिका दिवस की महत्ता के बारे में बताया।कार्यक्रम में अध्यक्ष रघुवीर सिंह जी ने स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए। नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय सेवाकर्मी एडवोकेट जगदीश रैण ने वर्तमान समय में बालिका शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में अंजू सिंह ने बालिका दिवस पर बोलते हुए कहा की आज के युग में बालिका आगे बढ़ रही है एवं हमें इनका संरक्षण करना चाहिए। कार्यक्रम में एडवोकेट सुरेंद्र पाल शर्मा ने कहा की हम अधिवक्तागणों का कर्तव्य है कि हम बालिकाओं के संरक्षण के लिए अपना योगदान प्रदान करें। कार्यक्रम में आरके दास गुप्ता ने कहा की हम लोगों को स्वामी विवेकानंद जी के बताओ हुए मार्ग पर चलना चाहिए एवं बालिका शिक्षा पर हमें विशेष जोर देना चाहिए। कार्यक्रम में सुरेश व्यास ने कहा कि हम लोगों को महिला शक्ति को बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम में बालिका दिवस पर कार्यक्रम में एडवोकेट रोशन आरा, एडवोकेट अंजू सिंह, एडवोकेट सुनीता अरोड़ा, एडवोकेट संतोष पारीक, एडवोकेट इंदु सोलंकी को महिला सशक्तिकरण अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सतपाल साहू, रमेश पारीक, मनीराम बिश्नोई, प्रेम गोदारा, मनीराम कासनिया, लेख राम धतरवाल, मिलाप चौधरी, बद्री ज्याणी, विजय पारीक कुलदीप कड़ेला, श्याम सुंदर सिकलीगर, जगदीश जल, लाडूराम पंवार समेत तमाम अधिवक्तागण मौजूद थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!