बीकानेर। आज सुबह क़रीब 07 बजे पूगल रोड सब्ज़ी मंडी के पास एक अज्ञात युवक मृत अवस्था में मिला।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई ज़ाकिर व असहाय सेवा संस्थान के
राजकुमार खड़गावत, मो जुनैद, ताहिर हुसैन अब्दुल सतार रमज़ान एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुँचे ।
संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल लेकर गये । वहाँ डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया ।।
इसके बाँए हाथ पर सर्प का टैटू तथा दाएँ हाथ पैर गीता/सीता/भोला/भीमा जैसा टैटू बना हुवा है ।
अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई हैं इसकी पहचान हेतू परिजनों तक सूचना भेजने में सहयोग की अपील की गई है।
Add Comment