बीकानेर, 15 मई। पूर्व सांसद स्व. महेंद्र सिंह भाटी तथा स्व. नरेंद्र पांडे की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्व. कमलेश कंवर कुंवर रवींद्र
सिंह भाटी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 19 मई को विशाल रक्तदान शिविर पूगल रोड स्थित माक्खन भोग में प्रातः आठ से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने विधायक सेवा केंद्र में बुधवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व. महेंद्र सिंह भाटी ने सांसद के रूप में बीकानेर को नई पहचान दिलाई। वे युवाओं के पथ प्रदर्शक थे। उनकी स्मृति में ऐसे कार्यक्रम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर में भाग लेकर रक्तदान करें, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाया जा सके।
पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य ने बताया कि प्रातः 8 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वक्ताओं द्वारा स्व. महेंद्र सिंह भाटी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार रखे जाएंगे। पोस्टर विमोचन के दौरान दुर्गाशंकर आचार्य, बीडी आचार्य, भरत व्यास, दिनेश सांखला, गोपाल आचार्य, मालचंद सुथार
कुलदीप यादव, मुरली व्यास आदि मौजूद रहे।
Add Comment