प्रदीप सिंह खरोला नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के चेयरमैन नियुक्त
इस पद पर 3वर्ष के लिए हुई प्रदीप सिंह खरोला की नियुक्ति, कर्नाटक कैडर के 1985 बैच के पूर्व IAS अफसर हैं खरोला, इससे पहले एयर इंडिया के एमडी और चेयरमैन भी रह चुके खरोला, जयपुर फुट USA चेयरमैन प्रेम भंडारी ने दी खरोला को दी बधाई, कहा- टर्न- अराउंड विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं खरोला, एयर इंडिया को लेकर खरोला ने लिए थे कई अहम फैसले, प्रीमियम सीटों के लिए बोली लगाने और खर्चों में कटौती जैसे फैसले, उद्यमशील और दूरदर्शी उपायों से एयरलाइन को हुआ फायदा, ये कदम आगे के महत्वपूर्ण कदमों के संकेत थे जो किसी ने देखा होगा, अगर एयर इंडिया सरकार के हाथों में बनी रहती तो कई आयाम करती हासिल
Add Comment