बीकानेर।प्रदेश में एचएमपीवी वायरस की दस्तक के साथ ही सरकार ने सभी जिलों में कलेक्टरों को एडवाजरी जारी की है। जिसका असर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में भी देखने को मिल रहा है। वायरस को लेकर पीबीएम अस्पताल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। हालांकि जिले में इस वायरस से पीड़ित कोई भी मामला सामने नहीं आया है। फिर भी एहतियात बरतते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। अस्पताल में परिसर में कोविड संक्रमण के दौरान स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट की प्रशासन ने सुध लेनी शुरू कर दी है। इसके अलावा संक्रमित मरीजों को अलग से भर्ती करने के लिए एमसीएच भवन को भी रिजर्व रखा गया है।
पीबीएम अधीक्षक डॉ पीके सैनी ने बताया कि यह नॉर्मल वायरस है चिंतित होने की जरूरत नहीं है फिर भी अगर कोई संक्रमित आया, तो उसे भर्ती करने के लिए एमसीएच में सारी व्यवस्थाएं की हुई हैं,ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया है। पांच प्लांट सही स्थिति में हैं। अन्य की स्थिति सुधारने के लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। आवश्यकता हुई, तो अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।
Add Comment