इस वर्ष वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गयी प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 में अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध करवाए गए खातों में रिफंड करना शुरू कर दिया गया है |
समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया की दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से रिफंड प्राप्त करने हेतु Apply for Refund पोर्टल खोल दिया गया था | उक्त पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में से वेरीफाई करने के उपरान्त लगभग 1800 सही अभ्यर्थियों के खाते में रिफंड राशि दिनांक 07-10-2024 को डाल दी गयी है | सह-समन्वयक संदीप हुड्डा ने बताया की रिफंड पोर्टल 20 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा | जिसमे प्रवेश से वंचित रहे लगभग 1,18,000 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जाना है | दिनांक 07-10-2024 तक लगभग 35000 अभ्यर्थियों ने रिफंड हेतु आवेदन कर दिया है |
रिफंड प्रभारी श्री चक्रधर वर्मा, सहायक कुलसचिव ने बताया की दिनांक 07-10-2024 तक 6000 अभ्यर्थियों के रिफंड आवेदन जांच लिए गए है जिसमे से लगभग 5500 आवेदन सही पाए गए है तथा लगभग 500 आवेदनों में कमी पाए जाने की वजह से उन्हें सुधार हेतु अभ्यर्थियों के पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया है |
रिफंड हेतु निम्न बातों का रखे ध्यान : –
- रिफंड आवेदन में उन्हें रिफंड राशि हस्तांतरित हेतु बैंक खाता विवरण अपडेट करना होगा। इस हेतु वे अपन स्वयं का एवं माता पिता तीनों में से एक के बैंक खाता विवरण को ही अपडेट करना होगा अन्यथा रिफंड कार्यवाही नहीं की जावेगी ।
- अभ्यर्थियों को रिफण्ड आवेदन में केंसिल चेक / पासबुक के प्रथम पृष्ठ की स्वच्छ फोटो (Max 200 kb) जिसमे बैंक खाता संख्या व IFSC Code स्पष्ट रूप से पढ़ने में आए , अपलोड करनी होगी ।
- शीघ्र रिफंड प्राप्त करने के लिए रिफंड आवेदन में अभ्यर्थी प्राथमिक रूप से स्वयं का बैंक खाता उपलब्ध करवाये |
- रिफंड आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समन्वयक कार्यालय की हेल्पलाइन नंबर/ईमेल पर संपर्क करें|
- बैंक खाता विवरण में बैंक का नाम , बैंक खाता धारक का नाम, खाता संख्या, IFSC Code सावधानीपूर्वक व मिलान कर भरें। खाता विवरण की सही व पूर्ण जानकारी भरने के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
- आवेदन करने के उपरांत अभ्यर्थी स्वयं के लॉगिन पर नियमित रूप से लॉगिन करके सबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता हैं |
- खाते की गलत जानकारी देने पर होने वाली किसी भी वित्तीय हानि के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा व इस सबंध में किसी भी प्रकार का क्षतिपूर्ति दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा | अत: अभ्यर्थियों को सावधान किया जाता हैं तो बैंक खाता विवरण सावधानीपूर्वक मिलान करने के उपरांत भरे |
कटौती कर मिलेगा रिफंड: अभ्यर्थियों को आवेदन करने के उपरांत निम्नानुसार कटौती कर रिफंड किया जायेगा - ऐसे अभ्यर्थी जिनको किसी भी अध्यापक शिक्षा संस्थान का आवंटन नहीं हुआ उनके द्वारा जमा शुल्क मे से 100 रुपये काटकर शेष राशि रिफंड कर दी जायेगी |
- ऐसे अभ्यर्थी जिनको किसी भी अध्यापक शिक्षा संस्थान का आवंटन हुआ है परन्तु उनके द्वारा संस्थान में रिपोर्टिंग नहीं की गई है ऐसे अभ्यर्थी के जमा शुल्क मे से 500 रुपये काटकर शेष राशि रिफंड कर दी जायेगी |
- ऐसे अभ्यर्थी जोकि गलत तथ्यों अथवा मिथ्या सूचनाओं को प्रविष्ट करने अर्जित योग्यता परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत बढ़ाकर अंकित करने तथा गलत केटेगरी (संवर्ग) में अपने आपको पंजीकृत करने इत्यादी के आधार पर प्रवेश हेतु अयोग्य घोषित हुए है उनकी पंजीकरण शुल्क रूपये 3000 काटकर शेष राशि रिफंड कर दी जाएगी |
Add Comment