बिखरने लगा है रेलवे स्टेशन का नया गेट:सिलिंग टूटकर गिरने लगी, दीवारों से मार्बल हो रहा है गायब
बीकानेर
रेलवे प्रशासन की उपेक्षा के चलते बीकानेर रेलवे स्टेशन का नया गेट पूरी तरह से उपेक्षित हो रहा है। यहां सीलिंग टूट कर नीचे गिरने वाली है तो दीवारों पर लगा मार्बल तक गायब हो रहा है। स्टेशन के मुख्य द्वार से आगे ऐस्कलेटर मशीन के पास बने इस गेट की दुर्दशा दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
आम दिनों में बहुत कम उपयोग में आने वाले इस गेट को अर्से पहले खोल दिया गया था। जो लोग ऐस्कलेटर मशीन और लिफ्ट का उपयोग करते हैं, वो ही इस मार्ग से आना-जाना करते हैं। छोटे से बरामदे के ऊपर लगी फॉल सीलिंग का एक हिस्सा टूट कर गिर चुका है तो काफी बड़ा हिस्सा झुक गया है। इसी गेट के बाहर मार्बल लगाया गया था। ये मार्बल भी कई जगह से टूट कर नीचे आ गया। हालात ये है कि धीरे-धीरे मार्बल चोरी हो रहा है लेकिन रेलवे पुलिस को इससे कोई सरोकार नहीं। इस गेट से महज सौ-डेढ़ सौ फीट के अंदर ही रेलवे पुलिस का थाना है लेकिन यहां दीवार पर लगा मार्बल चोरी हो रहा है।
कोई देखरेख नहीं
दरअसल, रेलवे ने इस गेट को नजर अंदाज ही कर रखा है। यहां न तो कोई स्टाफ होता है और न रेलवे पुलिस का सिपाही। बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए भी ये दरवाजा सबसे उपयुक्त बना हुआ है। यहां किसी तरह की चैकिंग नहीं होती। अगर कोई इस मार्ग से अंदर प्रवेश करता है तो प्लेटफॉर्म टिकट देने के लिए भी कोई नहीं है।
Add Comment