NATIONAL NEWS

बीएसएनएल के व्यास कॉलोनी तथा लालगढ़ दूरभाष केन्द्रों पर भी आधार सेवा केंद्र प्रारम्भ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 11 अगस्त। भारत संचार निगम लिमिटेड,(बीएसएनएल) द्वारा व्यास कॉलोनी व लालगढ़ दूरभाष केन्द्र पर शुक्रवार से आधार सेवा केंद्र शुरू कर दिया गया है। उपभोक्ता सेवा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल के अधिकृत फ्रेंचाइजी मेसर्स महादेव फाइबर होम द्वारा इन आधार सेवा केन्द्रों पर आधार से संबंधित सभी तरह की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी । उपभोक्ताओं के लिए इस केन्द्र में नए आधार कार्ड बनाने के साथ- साथ बायोमेट्रिक तथा डेमोग्राफिक अपडेट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मेसर्स महादेव फाइबर होम के प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि इन केन्द्रों पर नाम ,पता , जन्म दिनांक में सुधार के साथ- साथ फोटो तथा फिंगर प्रिंट्स अपडेट की सुविधा प्रतिदिन प्रातः दस से शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेगी ।
वर्तमान में बीकानेर शहर में तारघर उपभोक्ता सेवा केंद्र के अलावा गंगाशहर दूरभाष केंद्र में भी आधार सेवा केंद्र संचालित किया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!