बीकानेर। सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रशिक्षणार्थियों को सिंगर की तरफ से प्राप्त सर्टिफिकेट दिए गए।
बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 29 छात्राओं को सिंगर द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट प्रदान किए गए तथा अध्यक्ष वीरा श्रुति बोथरा के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना दी गई।
तीन प्रशिक्षणार्थियों ने हाईएस्ट 87% अंक प्राप्त किए हैं।
देवंति देवी,
चंदा देवी,
एवं
विनीता चौधरी ।
महिलाओं के द्वारा बीकाणा वीरा केंद्र का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के द्वारा बीकाणा वीरा केंद्र ने हमें स्वरोजगार के काबिल बनाया है और हम उनके इस प्रयास को विफल नहीं होने देंगे।
ट्रेनिंग देने वाली दोनों टीचर्स को भी संस्था की ओर से सचिव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में वीरा श्रुति बोथरा, वीरा मनीषा डागा , नीलम दफ्तरी, मंजू नौलखा ,चारु नाहटा ,शांता भूरा, रितु गोर, वनिता नाहर, कविता कविता चोपड़ा सुनीता बाफना, सरिता सेठिया,सरिता बोथरा ,सुमन बोथरा ,सारिका पारख एवं संगीता जी कोठारी ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Add Comment