बीकानेर। पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक के तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष में आत्मजा सम्मान 2024 का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 से भी अधिक बेटियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि जैन महासभा अध्यक्ष श्री विनोद बाफना थे। अतिथियों का स्वागत पुष्पलक्ष्मी ग्रुप के डायरेक्टर एडवोकेट आर के शर्मा ने माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियां के तहत डॉक्टर, महिला संगठन, समाज सेवी महिलाएं, प्रोफेसर बेटी, बिजनेस वूमेन, चैंपियन खिलाड़ी, पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी व मॉडल बेटी आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. पुष्पा शर्मा ने कहा कि बीकानेर की बेटियां हर क्षेत्र में बीकानेर का तथा देश का नाम रोशन कर रही हैं और इन जैसी होनहार बेटियों को मंच प्रदान करना व इनका उचित सम्मान करना अति आवश्यक है व हमारा सौभाग्य भी है।
कत्थक गुरु वीना जोशी द्वारा प्रशिक्षित छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा की गई गणेश वंदना ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बेटियों पर आधारित एक शॉर्ट डॉक्युमेंट्री ‘आत्मजा’ नामक फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया । मंच संचालन डॉ. मीनाक्षी कुमावत द्वारा किया गया। सभी गणमान्य अतिथियों तथा सम्मानित बेटियों को एम पी एस पी एस व लक्ष्मी देवी देखभाल फाउंडेशन की चैयरमेन व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनुसूईया शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पुष्पलक्ष्मी ग्रुप के टीम मेंबर राजकुमारी व्यास, अमित मित्तल, लतिका स्वामी , अनिल अलंकार ,पी आर गोयल, कमलेश व सूरज का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम में रितु मित्तल, मधु खत्री, कंचन राठी, चंद्रकला कोठारी, प्रियंका बैद, सुनीता बाफना, मंजू जैन, रजनी कालरा , अर्चना सक्सेना, डॉ. नीलम भार्गव ,डॉ. कुमुद जैन, डॉ. मुदिता पोपली, यामिनी सोनी, डॉ. पूजा छीम्पा, कौशल्या अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी मार्गदर्शन होम्स, इंडिया सोलर, लक्ष्मी फार्मा ,लक्ष्मी डायग्नोस्टिक थे।
Add Comment