NATIONAL NEWS

बीकानेर:: ब्लाइंड डबल मर्डर केस को ट्रेसआउट कर पुलिस ने किया पदार्फाश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर:: ब्लाइंड डबल मर्डर केस को ट्रेसआउट कर पुलिस ने किया पदार्फाश
बीकानेर। पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव के निर्देश में सम्पूर्ण कार्यवाही करते हुए पुलिस ने ब्लाइंड डबल मर्डर केस को ट्रेसआउट कर मामले का पदार्फाश किया है।
जिले के शोभासर में दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में एक मुल्जिम को बार्पदा गिरफ्तार किया है। इस मामले में बीछवाल,नयाशहर,सदर,नाल थानाधिकारियों के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया। जिसमें 24 पुलिसकार्मिक शामिल रहे। जिन्होंने गहनता के साथ पूरे घटनाक्रम की जांच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर एक मुल्जिम के बारे में पुख्ता सबूत जुटाएं। जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुढ़ानिया ने बताया कि होली के दिन बजरंग धोरा के पास रहने वाले लोहार परिवार के श्यामलाल लोहार (23) और गिरधारी लोहार (30) शोभासर में अपने मित्रों के साथ होली खेलने के लिए जा रहे गये थेे। तब गिरधारी लोहार ने चलती मोटरसाइकिल पर दो लड़कों पर पानी की बोतल फैक दी। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और चाकूबाजी हुई। जिसमें शोभासर चौराहे पर कुछ युवकों ने मिलकर इनके पेट में चाकू घोंप दिया। दोनों के पेट में चाकू इतना अंदर गया कि आंते बाहर निकल गई। अत्यधिक खून बहने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को ट्रेस आऊट करने वाली बीछवाल थाना टीम में मनोज कुमार शर्मा थानाधिकारी बीछवाल, सत्यनारायण गोदारा थानाधिकारी सदर मय सदर थाना टीम , विक्रम सिंह पु.नि. थानाधिकारी नाल मय नाल थाना टीम, गोविन्द सिंह पु.नि. थानाधिकारी नयाशहर मय नयाशहर थाना टीम, जिलेसिंह एएसआई थाना बीछवाल,
ओमसिंह हैड कानि. थाना बीछवाल,रामनिवास हैड कानि, थाना बीछवाल , जोधाराम हैड कानि, थाना बीछवाल, पुष्पेन्द्र सिंह कानि. थाना बीछवाल, पुरूषोत्तम कानि, थाना बीछवाल,
रवि कुमार कानि. थाना बीछवाल, रामकेश कानि, थाना बीछवाल, भंवरलाल कानि, थाना बीछवाल, ईशाराम कानि, थाना बीछवाल,
रामनिवास कानि, थाना बीछवाल,राजकमल कानि. थाना बीछवाल, रविन्द्र सिंह कानि. थाना बीछवाल, विरेन्द्र सिंह कानि. थाना बीछवाल 19. श्री रामकरणसिंह एएसआई डीएसटी, दीपक यादव हैड कानि. डीएसटी, सत्तार खान हैड कानि, डीएसटी 22. श्री वासूदेव कानि, डीएसटी, योगेन्द्र कुमार कानि. डीएसटी , पूनमचन्द कानि. ड्रा. डीएसटी शामिल रहे।

#bikaner के शोभासर में दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में डबल मर्डर का पर्दाफाश
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!