बीकानेर। नवरात्री के मौके पर शहर में मचने वाली गरबा की धूम को देखते हुए मानवधिकार सुरक्षा संघ की ओर से व आयोजन कर्ता ममता सिंह के निर्देश अनुसार युवतियों को नि:शुल्क गरबा प्रशिक्षण दिया जायेगा। संघ की सामाजिक कार्यकर्ता यामिनि सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक जूनागढ़ के पीछे आंनद निकेतन में आयोजित होने जा रही नि:शुल्क गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला में शाम पांच बजे से आठ बजे तक युवतियों और महिलाओं को एक ताली, डांडिया,तीन ताली ङ्क्षहच समेत पारंपरिक गरबा नृत्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Add Comment