बीकानेर में शीतलहर तीसरे दिन भी जारी:7 जनवरी से मावठ की बारिश की संभावना, न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री पहुंचा
बीकानेर में कड़ाके की सर्दी का दौर लगातार जारी है। बुधवार को तापमान में फिर गिरावट हुई और अगले कुछ दिन तक ये सिलसिला जारी रह सकता है। पिछली रात बीकानेर में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि मंगलवार को दोपहर में अधिकतम पारा 15.5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में चल रहे घने कोहरे व शीतलहर की परिस्थितियां आगामी दो-तीन दिन जारी रहने की संभावना है। 7 और 8 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 7 व 9 जनवरी के दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की मावठ की बारिश होने की संभावना है। इसका असर बीकानेर संभाग में दिखाई दे सकता है।
तीसरे दिन भी कोहरा
बीकानेर में लगातार तीसरे दिन भी कोहरे का असर रहा। सुबह घने कोहरे के कारण धूप काफी देर से खिली। दोपहर में करीब दो बजे बाद कुछ देर के लिए धूप की तल्खी नजर आई। जबकि दिनभर हवा की ठंडक ने शीतलहर का एहसास कराया।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिन तक कोहरे से छुटकारा मिलने वाला नहीं है। तापमान में अभी और कमी आ सकती है। बीकानेर में अधिकतम तापमान भी इस बार का सबसे कम रहा है। कुछ दिन पहले तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पास था, जो अब घटकर पंद्रह डिग्री सेल्सियस तक आ गया है।
Add Comment