स्तन कैंसर पर महिला जागरूकता एवं निः शुल्क जांच शिविर का आयोजन
कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी व एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सक परामर्श तथा जांच शिविर का आयोजन रानी बाजार स्थित हॉस्पिटल परिसर में किया गया । आज के शिविर का उद्घाटन बीकानेर नगर निगम मेयर श्रीमति सुशीला कंवर बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष विजय जी अचार्य कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक राजकुमार किराडू अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी एपेक्स हॉस्पिटल ग्रुप के रीजनल हेड आशीष जी शर्मा द्वारा किया गया शिविर के शुभारंभ में मेयर सुशीला कंवर ने महिलाओं में जागरूकता के लिए अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि आज के युग में महिला को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी है शहर जिलाध्यक्ष विजय जी आचार्य ने महिला सशक्तिकरण व महिला स्वास्थ्य के लिए कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी एपेक्स हॉस्पिटल के इस प्रयास को सहारा एपेक्स हॉस्पिटल के सर्जन डॉक्टर अखिलेश शेखावत, फिजीशियन डॉक्टर मनीष बोथरा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सुरेंद्र पूनिया, डॉ रूपिंदर शेरगिल, आशीष शर्मा आदि ने अपने विचार रखे। सोसाइटी के संरक्षक राजकुमार किराडू जानकारी देते हुए बताया 28 मई 2023 को कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी व एपेक्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में गंगाशहर सुजानदेसर क्षेत्र में विशाल चिकित्सा परामर्श ,जांच एवं दवाई निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा। आज के निशुल्क शिविर में काफ़ी संख्या में महिलाओ ने लाभ उठाया। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी महिला विंग की बाला स्वामी, शालू सुथार, गुड्डी गहलोत, सरिता सांखला, खुशबू सांखला, मंजु टाक, शहनाज बानो, वंदना जोशी, आशा चुरा, पिंकी गहलोत, ज्योति कौर पिंकी कवर, लक्ष्मी, भंवरी , जायदा बानो इत्यादि उपस्तिथ रहे।
Add Comment