विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट जारी होते ही भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं में असंतोष का भी गुल बच गया इसके बाद बीकानेर में भी संतोष की पद जप सुनाई देने लगी भाजपा नेता तथा टिकट की आस लगाए बैठे महावीर रांका के कार्यकर्ताओं ने पहले लिस्ट जारी होते ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और संतोष जाहिर किया इसके बाद आज रविवार शाम स्वयं भाजपा नेता महावीर रांका ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो पोस्टर जारी किया जिसमें उन्होंने बीकानेर पूर्व की सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि बीकानेर की जनता में सिद्धि कुमारी को टिकट दिए जाने से असंतोष व्याप्त हुआ है तथा उनके कार्यकर्ता शब्द हैं जिसके चलते भाजपा आला कमान तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर संतोष परत उत्तर नहीं मिला तो 25 अक्टूबर को वे बीकानेर वासियों तथा अपने सहयोगियों के साथ शाम 4:30 बजे से एक पैदल मार्च करेंगे उसके बाद वे अपने सहयोगियों तथा कार्यकर्ताओं के निर्णय के अनुसार आगे की कार्यवाही पर विचार करेंगे।
बीकानेर। विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को दूसरी लिस्ट (BJP candidate second list) जारी कर दी। हालांकि प्रत्याशियों की घोषणा होने के साथ ही बीकानेर में भी असंतोष का बिगुल बज गया। बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम, दोनों सीटों से टिकट के दावेदार महावीर रांका को जब किसी भी सीट से टिकट नहीं दिया गया तो उनके समर्थक नाराज हो गए। बड़ी तादाद में ये समर्थक रांका के कार्यालय पर जमा हो गए। यहां रांका के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।
रांका समर्थकों ने पत्रकारों से बातचीत में नाराजगी जताते हुए कहा कि लगातार पार्टी के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करने वाले रांका को नजर अंदाज करना उचित नहीं है। समाज सेवा से लेकर संगठन तक के हर काम में रांका आगे रहे हैं। पार्टी को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। हालांकि समर्थक काफी संख्या में एकत्रित हुए और तल्ख लहजे में अपनी बात कहते नजर आए। महावीर रांका पूरे प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने टिकट घोषित होने के बाद किसी मीडिया से बात तो नहीं की। मगर सार्वजनिक रूप से अपने कार्यकर्ताओं को यह बयान दिया की पार्टी ने जो किया है वह सोचकर किया है हमें अभी शांत रहना चाहिए पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है हालांकि कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है।
वहीं दूसरी तरफ टिकट कटने के बाद विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मन में मेरे प्रति टीस और खुन्नस है। इसी का परिणाम है कि मेरा टिकट काटा गया। आक्या ने कहा कि जोशी जब छात्र जीवन में एनएसयूआई का काम देखते थे तब मैं एबीवीपी का काम देखता था। इसके बाद पंचायत चुनाव में भी हम आमने-सामने हुए। इसे लेकर जोशी के मन में मेरे प्रति पूर्वाग्रह था। उन्होंने कहा कि मुझे टिकट कटने का आभास था।
Add Comment