33/11KV जीएसएस में दीपावली पूर्व विद्युत रख-रखाव के लिए 31 अक्टूबर को प्रात: 07 से 10 बजे तक विभिन्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मेघवालो का मोहल्ला, नैनो का बास, बी.एस.एन.एल. टॉवर, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाईपास, कृषि, आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविंद विहार, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानों का मौहल्ला, कुचीलपुरा, फड बजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट आफिस, कमला कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिवबाड़ी गांव, मदन विहार, फलोरिस स्कूल, वल्लभ गार्डन ए ब्लॉक, बजरंग विहार का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
प्रात:07 से 7.30 बजे तक
रानी बाजार रोड न 7 से 8 का क्षेत्र ।
दोपहर 12 से 12.30 बजे तक और रानी बाजार रोड न 7 से 8 का क्षेत्रदोपहर 02 से 05 बजे तक विद्या विहार स्कूल, हरिराम जी गौशाला, हरिराम जी मंदिर, रामपुरिया भवन, मालू गेस्ट हाउस, रामदेव मंदिर, कुम्हारो का मोहल्ला का क्षेत्र में विद्युत कटौती रहेगी
Add Comment