
बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय बीकानेर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजस्थान की स्थानीय इकाई द्वारा आज कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवा भारती, बीकानेर के उपाध्यक्ष डॉ बीरबल जी मेघवाल थे । अपने उद्बोधन में डॉ बीरबल ने इस दिवस की आधुनिक युग में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वामी विवेकानंद और सुभाष चंद्र बोस के जीवन से युवाओं को सीखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आप यदि अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेगे तो अधिकार स्वतः ही प्राप्त हो जाएंगे । राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व निभाने हेतु अनुशासन एवं भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अंग्रजी विभाग में कार्यरत डॉ संतोष कंवर शेखावत ने विद्यार्थियों को एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित भाव से मेहनत करने पर जोर दिया। डॉ शेखावत ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों का वर्तमान परिपेक्ष्य में महत्व बताया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ अभिषेक वशिष्ठ ने चाणक्य के जीवन का उदहारण देते हुए विद्यार्थियों का आवाहन किया कि विधिवत शिक्षा के साथ उन्हें समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध होना आवश्यक है। विद्यार्थियों की कर्तव्य परायणता से ही समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं का उन्मूलन संभव है। कार्यक्रम का संचालन श्री उमेश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर डॉ प्रभुदन चारण, डॉ गौतम मेघवंशी, डॉ धर्मेश हरवानी, डॉ गौरीशंकर प्रजापत, डॉ मनोज आचार्य सहित लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Add Comment