बीकानेर, 3 अक्टूबर (वि)। महावीर इन्टरनेशनल, बीकानेर के रविवार को आयोजित समारोह में दानमल तातेड़ ने मेडिकल छात्रों के उपयोग के लिए देहदान की धोषणा की। संस्था ने गंगशाहर स्थित डागा गेस्ट हाउस में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में सदस्यों की उपस्थिति में जनहित की यह घोषणा की गई। कार्यक्रम में संस्था के अब तक के कामकाज तथा भावी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष वीर नरेंद्र सुराणा ने की। सचिव वीर संतोष बांठिया ने सदस्यों का स्वागत करते हुए भावी कार्ययोजना का ब्योरा दिया। इस अवसर पर वीर शिखर चंद सुराणा, पूर्व महापौर वीर नारायण चोपड़ा, वीर डॉ जे एस मेहता, वीर विजय कोचर, पूर्व अध्यक्ष वीर बचछराज कोठारी, वीर डॉ डी सी सुराणा सहित गणमान्य सदस्य एवं उनके परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Add Comment