बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एनएसएस के तत्वाधान में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का प्रारंभ हुआ । भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए 9 अगस्त 2023 को राष्ट्रव्यापी “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम अभियान शुरू किया गया है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ इंदिरा गोस्वामी ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, प्राचार्य डॉ इंदिरा गोस्वामी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान कर दिया ।मीडिया प्रभारी डॉ. उज्जवल गोस्वामी ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर यह कार्यक्रम 9 से 16 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न गतिविधियां संपन्न करवाई जाएगी।
इसी श्रृंखला में आज दिनांक 9 अगस्त को “पंच प्राण शपथ”, पौधारोपण एवं महाविद्यालय की एनएसएस छात्राओं को पौधे वितरण किये गये।
कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी, डॉ. हिमांशु कांडपाल एवं डॉ. सुनीता बिश्नोई एवं मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर के टेक्निकल डायरेक्टर प्रीतम सेन एवं श्री नदीम जी उपस्थित रहे ।
एनएसएस इकाई प्रभारी हर्षित शर्मा, खुशबू परिहार, पूजा सोनीवाल एवं विजयलक्ष्मी मेघवाल सहित एनएसएस की समस्त छात्राएं इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है।
Add Comment