जल्दी गहलोत सरकार की घर वापसी के साथ कमल खिलेगा– विजय आचार्य
बीकानेर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को जयपुर में एक सार्वजनिक बैठक में चुनावी शंखनाद करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत की।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया राजस्थान में जल्दी गहलोत सरकार की घर वापसी के साथ कमल खिलेगा जिसके लिए बीकानेर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान आज से प्रदेश के सभी संभागों और जिलों में शुरू हो गया है। यह अभियान 15 दिन तक चलेगा। 1 अगस्त को जयपुर में बड़े प्रदर्शन के साथ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ का समापन होगा। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल प्रेस वार्ता कर कल बीकानेर से इस अभियान की शुरआत करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी, बीकानेर (शहर) मनीष सोनी ने बताया कि
Add Comment