राजस्थान में देर रात 9 IPS व दो IAS अफसरों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट
जयपुर: मध्यरात्रि के आसपास 9 IPS के हुए तबादलों में जहां अशोक राठौड़ को ATS और SOG की जिम्मेदारी से निवृत्त करके सतर्कता में ADG की जिम्मेदारी दी है. अशोक की जगह अब अमृत कलश ATS, SOG की ADG की जिम्मेदारी संभालेंगे तो दो जिलों के SP सहित कुल 4 SP को इधर उधर किया गया है.
नागौर के SP राममूर्ति जोशी को अब IB में SP बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है. वहीं नारायण टोगस और हनुमान प्रसाद मीणा की 24 घंटों में ही जिम्मेदारी बदली. इसके तहत नारायण को नागौर और हनुमान को फलोदी SP बनाया है. राजेश मीणा को सुरक्षा में IG बनाया है. कुल मिलाकर 2 ADG, 1 IG, 1 DIG, 1 DC को तबादले में इधर-उधर किया गया है.
उधर IAS तबादलों में महावीर प्रसाद मीणा को कोटा कलेक्टर की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है तो ओ पी बुनकर को भंडारण निगम में एमडी लगाया गया है.
IPS तबादले:-
– 9 IPS अफसरों के तबादले
– IPS अमतृ कलश- ADG, पुलिस उग्रवाद निरोधी दस्ता एवं विशेष प्रचलन समूह
– IPS अशोक कुमार राठौड़- ADG, सतर्कता, जयपुर
– IPS राजेश मीणा- पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा जयपुर
– IPS राजेश सिंह- DIG, आयोजन आधुनिकीकरण और कल्याण, जयपुर
– IPS राम मूर्ति जोशी- पुलिस अधीक्षक, इंटेलिजेंस, जयपुर
– IPS विनीत कुमार बंसल- पुलिस अधीक्षक, GRP, जोधपुर
– IPS नारायण टोगस- पुलिस अधीक्षक, नागौर
– IPS हनुमान प्रसाद मीणा- पुलिस अधीक्षक, फलोदी
– IPS राजेश कुमार कांवट- DCP, (ट्रैफिक) जोधपुर
IAS तबादले:-
– दो IAS अफसरों के तबादले
– IAS ओपी बुनकर अब भंडारण निगम में होंगे एमडी
– IAS महावीर प्रसाद मीणा को लगाया कोटा कलेक्टर
Add Comment