राजस्थान में फरारी-वर्ल्ड और दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फार्म:जैसलमेर के धोरों में 3 साल में बनकर तैयार होगा; SUV सफारी और ग्लोबल विलेज भी
जैसलमेर
अब दुबई का लुत्फ जैसलमेर के धोरों में उठाया जा सकेगा। यहां दुबई की तर्ज पर 10 हजार एकड़ में 5 हजार करोड़ की लागत से सुपर लग्जरी एडवेंचर रिसॉर्ट बनाया जाएगा। इसमें देश का पहला फरारी वर्ल्ड वाला ग्लोबल विलेज बनाया जाएगा। इसके साथ ही, यहां दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फार्म भी होगा।
मार्च 2025 में इस पर काम शुरू होगा। 2027 में यह बनकर तैयार हो जाएगा। जैसलमेर में टूरिज्म को लेकर राजस्थान सरकार और जयपुर की प्राइवेट कंपनी के बीच इसे लेकर MOU हुआ है।
जैसलमेर में बन रही मिनी दुबई की पूरी जानकारी जैसलमेर में 5 हजार करोड़ रुपए से मिनी दुबई तैयार होगा। इसमें करीब 10 हजार एकड़ की जमीन पर फरारी वर्ल्ड, ग्लोबल विलेज बनेगा। इसमें होटल, मार्केट, रिसॉर्ट और एडवेंचर एक्टिविटी भी होंगी।
इस प्रोजेक्ट से जैसलमेर में हर साल करीब 5 करोड़ टूरिस्ट को लाने का प्लान है। मार्च 2025 से इस पर काम शुरू हो जाएगा। इससे 2 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फॉर्म हाउस भी जैसलमेर में बनेगा।
इस प्रोजेक्ट के तहत जैसलमेर के रेतीले टीलों पर एडवेंचर्स एक्टिविटीज होंगी। (फाइल फोटो)
सुपर लग्जरी एडवेंचर रिसॉर्ट बनेगा जैसलमेर में दुबई की तर्ज पर एक सुपर लग्जरी एडवेंचर रिसॉर्ट बनाया जाएगा। यह महत्वपूर्ण निवेश जैसलमेर में ग्रामीण कृषि पर्यटन सर्किट का हिस्सा होगा। इससे करीब 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
जैसलमेर के रेगिस्तान में 1 हजार एकड़ में सुपर लग्जरी एडवेंचर रिसॉर्ट बनेगा। (फाइल फोटो)
10 हजार एकड़ जमीन पर होगा निर्माण वर्तक इन्फ्रास्ट्रक्चर के कृष्ण कुमार टाक ने बताया- जैसलमेर जिले में पर्यटन के क्षेत्र में एक नया आयाम लिखने के लिए करीब 10 हजार एकड़ जमीन पर फरारी वर्ल्ड, ग्लोबल विलेज, होटल, मार्केट, रिसॉर्ट और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए निर्माण करेंगे। इसके लिए टीम जनवरी 2025 में जैसलमेर आएगी और उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट को 2027 में पूरा कर लेंगे।
जैसलमेर के रेतीले टीलों पर बनने वाले सुपर लग्जरी एडवेंचर रिसॉर्ट का काम साल 2027 तक पूरा होगा। (फाइल फोटो)
नया पर्यटन स्थल होगा तैयार कृष्ण कुमार टाक ने बताया- हमने इसके लिए जैसलमेर जिले में रेगिस्तान वाली जगह की तलाश शुरू कर दी है। बहुत जल्द प्रोजेक्ट लगाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए हमारी टीम भी बहुत जल्द जैसलमेर आएगी और अपना काम शुरू करेगी। इस प्रोजेक्ट से जैसलमेर में हर साल करीब 5 करोड़ टूरिस्ट को लाने का प्लान है। हम यहां हर वो चीज उपलब्ध करवाएंगे, जो दुबई में होती है। एक तरह से मिनी दुबई का निर्माण करने का प्लान है।
रेगिस्तान में 9 हजार एकड़ में दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फॉर्म हाउस बनेगा, जिसमें 5 लाख खजूर के पेड़ लगेंगे। (फाइल फोटो)
9 हजार एकड़ में बनेगा खजूर फॉर्म हाउस जैसलमेर में बनने वाले इस प्रोजेक्ट में 10 हजार एकड़ जमीन ली जाएगी। इस पर करीब 9 हजार एकड़ जमीन पर खजूर का फॉर्म हाउस तैयार किया जाएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फॉर्म होगा। इस फॉर्म हाउस में करीब 5 लाख खजूर के पेड़ लगाए जाएंगे। बाकी 1 हजार एकड़ जमीन पर मिनी दुबई की तर्ज पर पर्यटन के सभी काम शुरू किए जाएंगे।
सऊदी अरब में है सबसे बड़ा खजूर फार्म दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फार्म सऊदी अरब के बुरैदाह में स्थित है। इसके मालिक बिजनेसमैन सालेह अल-राजी है। इसका क्षेत्रफल 54,660 एकड़ है, इसमें 45 तरह के खजूर पैदा होते हैं।
वहीं, राजस्थान का सबसे बड़ा खजूर फार्म जैसलमेर के भोजका गांव में है। यह फार्म 9 किलोमीटर में फैला है। इस फार्म पर सालाना 400 टन खजूर का उत्पादन होता है। अब जैसलमेर में 9 हजार एकड़ में खजूर फॉर्म हाउस तैयार होगा। दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फॉर्म हाउस होगा।
1 हजार एकड़ में टूरिस्ट सिटी बनाएंगे वर्तक इंफ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन कृष्ण कुमार टाक बताते हैं- जैसलमेर के धायसर इलाके में हमारी कंपनी पहले से ही एक खजूर फॉर्म हाउस चला रही है। जहां 15,272 खजूर के पेड़ एक साथ लगे हैं। इसके साथ ही इसमें होटल, रिसॉर्ट व सफारी भी चल रही है। ये काम पिछले 5 साल से वो कर रहे हैं। यहां खजूर उगाए जाते हैं और पूरे देश में बिकते हैं। यहां 2500 टूरिस्ट हर रोज आते हैं। इसी तरह अब हम जिले में 9 हजार एकड़ में खजूर फॉर्म बनाएंगे जो दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फॉर्म होगा। 9 हजार एकड़ में 5 लाख खजूर के पेड़ लगेंगे और ये खजूर हम देश-दुनिया में भेजेंगे। ऐसा करने वाला देश का पहला जिला जैसलमेर होगा। इसके साथ ही 1 हजार एकड़ में टूरिस्ट सिटी बनाएंगे। हालांकि जनवरी महीने में जगह का चयन किया जाएगा, लेकिन होगा वो रेगिस्तान में ही।
जैसलमेर के रेगिस्तान में एक नया टूरिस्ट पॉइंट तैयार होगा।
5 से 7 करोड़ टूरिस्ट को जैसलमेर लाने का सपना कृष्ण कुमार टाक ने बताया- जैसलमेर जिले में इन दिनों 50 लाख टूरिस्ट आते हैं। हमारा प्लान है कि इस योजना के बनाए जाने के बाद जिले में हर साल 5 से 7 करोड़ टूरिस्ट को लाने का सपना है। जिससे सरकार को रेवेन्यू के साथ साथ राजस्थान को भी पर्यटन क्षेत्र में एक नया आयाम लिखने को मिलेगा।
क्या होगा इस पार्क में चेयरमैन केके टाक बताते हैं कि दुबई में दुनिया घूमने आती है क्योंकि वहां रेगिस्तान में आपको वो सब मिलता है जो टूरिस्ट को चाहिए। हम भी वही सब यहां प्रोवाइड करवाएंगे। इसमें 1 हजार एकड़ एरिया में 250 रूम की होटल और 250 रूम का रिसोर्ट बनेगा। इस पार्क में 120 लग्जरी टेंट होंगे, 2 मैरीज गार्डन, 1 हेलीपैड और एयर स्ट्रिप भी होगी, ताकि सैलानियों को सीधे एयरपोर्ट से ही यहां लाया जा सके।
एडवेंचर एक्टिविटीज के तहत पार्क में हॉट एयर बैलून भी होंगे।
फरारी वर्ल्ड में होगी एडवेंचर एक्टिविटी टाक ने बताया कि इस फरारी वर्ल्ड में अरेबियन व राजस्थानी स्टाइल के डेजर्ट कैंप होंगे, जिसमें लैंड क्रूजर गाड़ियों से डेजर्ट सफारी करवाई जाएगी। सैलानियों को खजूर फॉर्म की भी सफारी करवाएगी जाएगी। ग्लोबल विलेज बनेगा, जिसमें वो सब होगा जिसकी आप कल्पना कर सकते हो। इसमें मिनी दुबई मार्केट शॉप होंगे, 100 दुनिया के टॉप ब्रांड्स का शॉपिंग एरिया होगा।
जैसलमेर में बनने वाले सुपर लग्जरी एडवेंचर रिसॉर्ट में दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फॉर्म, वर्ल्ड क्लास होटल्स और रिसॉर्ट्स, डेजर्ट सफारी और एडवेंचर्स एक्टिविटिज, विश्व स्तरीय एम्यूजमेंट और थीम पार्क, ग्लोबल विलेज के साथ रूरल टूरिज्म की सुविधाएं उपलब्ध होगी।
डेजर्ट सफारी करवाई जाएगी चेयरमैन केके टाक ने बताया कि यहां पर कैसिनो, वेलनेस सेंटर, रेस कोर्स, कार रेस, वॉटर पार्क, कृत्रिम नहर, बायो सिटी पार्क के साथ चिड़ियाघर का भी प्लान है। इसके साथ ही हॉट एयर बैलून की सफारी के साथ कैमल सफारी, हॉर्स राइडिंग, बैलगाड़ी की सवारी आदि भी शामिल होगी। इसके साथ ही गोशाला और मंदिर भी होगा। इस तरह हम वो सब दिखाएंगे जो एक साथ आज तक केवल दुबई में ही होता है। इस फरारी वर्ल्ड में अरेबियन व राजस्थानी स्टाइल के डेजर्ट कैंप होंगे, जिसमें लैंड क्रूजर गाड़ियों से डेजर्ट सफारी करवाई जाएगी।
इस प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में पर्यटन विभाग और वर्तक इन्फ्रास्ट्रक्चर के बीच एमओयू साइन हुआ।
Add Comment