NATIONAL NEWS

राजस्थान में 20 हजार लोगों ने बदला धर्म:धर्मांतरण कार्यक्रम में कैंसर ठीक करने, मरे हुए बच्चों को जिंदा करने का दावा; आयोजक गिरफ्तार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


राजस्थान में 20 हजार लोगों ने बदला धर्म:धर्मांतरण कार्यक्रम में कैंसर ठीक करने, मरे हुए बच्चों को जिंदा करने का दावा; आयोजक गिरफ्तार

राजस्थान के भरतपुर के एक होटल में रविवार को धर्मांतरण का कार्यक्रम चल रहा था। इस लाइव कार्यक्रम में चंडीगढ़ से एक ईसाई धर्मगुरु लोगों को दीक्षा दे रहा था। सभा में दावा किया जा रहा था कि वह मरे हुए बच्चे को जिंदा कर देंगे और कैंसर जैसी बीमारी को सही कर देंगे। मामला सामने आने के बाद कार्यक्रम आयोजक कुंवर सिंह और शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों ने पूछताछ में एक नाम बताया- प्रॉफेट बिजेंद्र सिंह…। जब इस नाम को इंटरनेट पर खंगाला तो कई चौंकाने वाले वीडियो सामने आए। इधर दोनों आरोपियों ने बताया कि वे तो केवल माध्यम है। असली सेलि​ब्रिटी तो कोई और है। दावा किया जा रहा है कि ये लोग अब तक 20 हजार लोगों का धर्म बदलवा चुके हैं।

पढ़िए कैसे इंटरनेट के जरिए धर्म बदलने का टास्क दिया जा रहा है…

रविवार को हिन्दू संगठनों को इसकी सूचना मिली तो सोनार हवेली में हंगामा मच गया। सभा में VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। आयोजनकर्ताओं को पकड़ लिया। पुलिस ने बीच-बचाव कर छुड़वाया।

रविवार को हिन्दू संगठनों को इसकी सूचना मिली तो सोनार हवेली में हंगामा मच गया। सभा में VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। आयोजनकर्ताओं को पकड़ लिया। पुलिस ने बीच-बचाव कर छुड़वाया।

चंडीगढ़ से ऑपरेट हो रहा था नेटवर्क, वहीं से मिलते थे रुपए
होटल में लाइव प्रोग्राम में धर्मगुरु बिजेंद्र सिंह चंडीगढ़ से लोगों को धर्मांतरण की दीक्षा दे रहा था। वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को ठीक करने का दावा कर रहा था। इसके लिए स्थानीय आयोजक कुंवर सिंह और यूपी के शैलेंद्र सिंह ने माइक, स्पीकर और 5 बड़ी LED लगाई थी। होटल का हॉल भी धार्मिक आयोजन के नाम पर बुक किया था।

इधर आरोपियों ने भी पूछताछ में बताया कि वे 2020 से बिजेंद्र सिंह से जुड़े थे। अकेले भरतपुर में ये लोग 20 हजार से ज्यादा लोगों को धर्मांतरण की दीक्षा दिलवा चुके हैं। चंडीगढ़ में बैठा बिजेंद्र ही इन्हें आयोजन के लिए ऑनलाइन पैसे भेजता था। पुलिस ने भरतपुर के रहने वाले कुंवर सिंह और यूपी के फिरोजाबाद के शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके साथ 8 अन्य की गिरफ्तारी की गई है। वहीं आरोपियों के पास से आयोजन का सामान और पुस्तकें जब्त की गई है।

वकील संदीप कुमार गुप्ता से जानिए कैसे चल रहा था धर्म परिवर्तन करने का कार्यक्रम-
संदीप कहते हैं- अगर मैं अपने दोस्त की शादी के लिए मैरिज हॉल बुक करने सोनार हवेली नहीं पहुंचते तो इस धर्मांतरण के खेल का खुलासा नहीं हो पाता। धर्मांतरण कराने वाले भी हिन्दू थे। कुछ पैसों का लालच और बीमारी ठीक करने के बहाने लोगों को यहां धर्म परिवर्तन की दीक्षा दी जा रही थी।

हॉल में चल रहे थे भड़काऊ भाषण; लाइव टेलीकास्ट भी
संदीप गुप्ता ने बताया कि 25 फरवरी को मेरे दोस्त मोहित की शादी है। ऐसे में 11 फरवरी को संडे था और इसी के चलते मैं अपने दोस्त नवनीत बंशीवाल के साथ सोनार हवेली में बुकिंग के लिए गया था। हम जैसे ही हॉल में पहुंचें, वहां करीब 400 लोग मौजूद थे, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी थे।

मंच पर कम से कम 15 लोग उन्हें डिक्टेट कर रहे थे। पूरे हॉल को धार्मिक रूप दिया गया था। वहां पर बड़े LED लगे थे, जिस पर खुद को धर्म गुरु कहने वाला एक 30-32 साल का युवा धर्मांतरण के लिए भड़काऊ भाषण दे रहा था।

भजनों की तरह सुर में चल रही थी प्रार्थना
गुप्ता ने बताया- स्टेज पर दवाओं के जैसी बोतल रखी हुई थी। वहां कुंवर सिंह और अन्य लोग नीचे बैठे लोगों को ईसाई धर्म में कन्वर्ट हो जाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। धर्म ग्रंथ की किताब लोगों के हाथ में देकर प्रभु यीशु की कसम दिलाकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था।

वहां मौजूद लोगों को ईसाई धर्म के फायदे बताए जा रहे थे। हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की बुराई की जा रही थी और बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा था। ईसाई धर्म के कपड़े पहने हुए लोग दवाई के नाम पर लोगों को पानी में कुछ मिलाकर पिला रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी कुंवर सिंह पहले तो धमकाता रहा, लेकिन जैसे ही भीड़ बढ़ी तो वह शांत हो गया और माफी मांगने लगा। कहा- आगे से ऐसा नहीं करूंगा।

गिरफ्तार आरोपी कुंवर सिंह पहले तो धमकाता रहा, लेकिन जैसे ही भीड़ बढ़ी तो वह शांत हो गया और माफी मांगने लगा। कहा- आगे से ऐसा नहीं करूंगा।

माइक से कुंवर सिंह और सिद्धार्थ गौतम हिन्दू देवी-देवताओं के लिए अपशब्दों का उपयोग कर रहे थे। वह लोगों को कह रहे थे कि हिन्दू धर्म कमजोर है, सिर्फ यीशु ही तुम्हारा इलाज कर सकता है। बच्चियों के हाथ में बाइबल देकर यीशु के गीत गाने के लिए कहा जा रहा था। ये गीत हिन्दू धर्मों के भजन की तरह थे, लेकिन गुणगान प्रभु यीशु का किया जा रहा था।

रिकॉर्डिंग करने लगे तो फोन छीना, धक्का देकर बाहर निकाल दिया
गुप्ता ने बताया- ये सब माहौल देखकर हम चौंक गए और इस पूरी घटना का वीडियो बनाने लगे। जब वहां इन लोगों ने हमें वीडियो बनाते देखा तो टोकने लगे। हमने कहा- आप हमारे देवी-देवताओं के बारे में अपशब्द नहीं कह सकते। इतने में धर्मांतरण करवा रहे लोगों की ओर से आई महिलाओं ने हम दोनों से छीना झपटी शुरू कर दी। वीडियो रिकॉर्डिंग रोकने के लिए धमकाने लगे और हमारे फोन तोड़ दिए।

इसके बाद हमें धक्के देकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद हमने बीजेपी कार्यकर्ता और एडवोकेट उत्तम शर्मा को सूचना दी। वह तुरंत VHP जिलाध्यक्ष लाखन सिंह, VHP के जिला मंत्री श्याम सुंदर गुप्ता और अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं को लेकर होटल में पहुंचें।

आरोपी बोला- और जो कार्यक्रम चल रहे हैं, उन्हें रुकवाकर दिखाओ
आरोपी कुंवर सिंह ने कहा कि बिजेंद्र सिंह एक बड़ा सेलिब्रिटी है। आपको धर्मांतरण रोकना है तो उसे पकड़ो। सिर्फ यहां नहीं आज (रविवार) और भी कई जगह कार्यक्रम चल रहे हैं। आप उन्हें रोक लो, फिर मैं ये सब बंद कर दूंगा।

कुंवर सिंह ने ये भी बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के बाद जिसे भी धर्म बदलना हो उसे चंडीगढ़ भेजा जाता है। यहां यूपी, भरतपुर, बयाना से कई लोगों को बुलाया गया था। इसके बाद भीड़ बढ़ती देख वह घबरा गया और माफी मांगने लगा और आगे से ऐसा नहीं करने की बात कहने लगा।

वहीं जब एक महिला से हमने इस मामले में पूछा तो उसने कहा कि इलाज के नाम पर हमें यहां बुलाया गया था। गाड़ियों की व्यवस्था से लेकर खाने-पीने की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों की तरफ से की गई थी। बता दें कि कुंवर सिंह को चंडीगढ़ से चंगेजी सभा कराने की जिम्मेदारी मिली थी।

प्रॉफेट बिजेंद्र सिंह के नाम से इंटरनेट पर सैकड़ों वीडियो मौजूद हैं। ये दावा करता है कि बड़ी से बड़ी बीमारी को भी ठीक कर सकता है। इसी के आदेश पर भरतपुर में धर्मांतरण करवाया जा रहा था।

प्रॉफेट बिजेंद्र सिंह के नाम से इंटरनेट पर सैकड़ों वीडियो मौजूद हैं। ये दावा करता है कि बड़ी से बड़ी बीमारी को भी ठीक कर सकता है। इसी के आदेश पर भरतपुर में धर्मांतरण करवाया जा रहा था।

2 समेत आयोजन में शामिल 8 गिरफ्तार
एडिशनल एसपी भूपेंद्र शर्मा ने बताया- रविवार को हमें सूचना मिली की कोई धर्म परिवर्तन का आयोजन सोनार हवेली में किया जा रहा है। इसके बाद उच्च अधिकारियों को इसके बारे में बताया गया। जाब्ता लेकर वहां पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से बात की। वहां पर जो ऑर्गेनाइजर थे, उन्हें वहां से थाने लाया गया और पूछताछ की गई।

रविवार को हिन्दू संगठन के लोग सोनार हवेली पहुंचें तो भगदड़ मच गई।

रविवार को हिन्दू संगठन के लोग सोनार हवेली पहुंचें तो भगदड़ मच गई।

इसके बाद सामने आया कि यूट्यूब के माध्यम से एक वीडियो दिखाया जा रहा था। जिसमें ईसाई धर्म के बारे में बताया जा रहा था। सोमवार को कुंवर सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी तुहिया भरतपुर, शैलेंद्र सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी टीकरी फिरोजाबाद (यूपी) को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं आयोजन में शामिल 8 अन्य की भी गिरफ्तारी की गई है।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया।

इनके पास से जब्त किया सामान

  • इनके पास से 5 LED जिन पर लाइव वीडियो चल रहे थे।
  • धर्म ग्रंथ से संबंधित 352 किताबें।
  • शीशी में भरा सफेद रंग का पदार्थ और New Anointing Oil लिखी शीशी।
  • प्रोफेट बिजेंद्र सिंह मिनिस्ट्री लिखा डायमंड आईडी कार्ड।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!