NATIONAL NEWS

राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने संपूर्ण भारत में मनाई टीपू सुल्तान जयंती

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

उदयपुर।राष्ट्रीय मंसूरी समाज राजस्थान के उदयपुर में टीपू सुल्तान जयंती के उपलक्ष में गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल तक्सीम कर खिराज ए अकीदत पेश की।
जिलाध्यक्ष अख्तर हुसैन मंसूरी ने गरीबों की सेवा को सच्ची मानव सेवा बताते हुए, सबसे बेहतरीन काम बताया और कहा खुशियां बांटने से बढ़ती ही है। इससे बेहतर क्या काम हो सकता है,जब हम किसी गरीब के लिए कुछ कर सके।
राष्ट्रीय मंसूरी समाज हर समय मानवता के कार्य के कार्यों के लिए शेर ए हिंद टीपू सुल्तान के नक्शे कदम पर चलते हुए तत्पर व तैयार रहता है।
टीपू सुल्तान जयंती महापर्व पर जिला उपाध्यक्ष अकील हुसैन मंसूरी, प्रदेश प्रवक्ता यूसुफ मंसूरी, देहात अध्यक्ष इमरान मंसूरी,भोपाल सागर तहसील अध्यक्ष असलम मंसूरी, रफीक मंसूरी आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय मंसूरी समाज नई दिल्ली में संगोष्ठी का आयोजन कर मंसूरी समाज के लोगों को हजरत टीपू सुल्तान के पद चिन्हों पर चलते हुए मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उत्तर भारत प्रभारी इशाक मंसूरी ने बताया कि कुछ नफरती लोग भारत की अखंडता और एकता को तोड़ने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं जिसका उदाहरण टीपू सुल्तान जयंती पर रोक लगाना है और जब तक हम हैं तब तक हम टीपू सुल्तान जयंती मनाते रहेंगे। इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उज़्मा अलाऊद्दीन मंसूरी ने महिलाओं को शरीर ढकने का अधिकार देने के लिए टीपू सुल्तान का आभार जताया और महिलाओं के प्रति टीपू सुल्तान के सम्मान को व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष आमिर मंसूरी ने भी अपने विचार रखे।
राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष शरीफ मंसूरी के नेतृत्व में धारवाड़ के टीपू सुल्तान चौक पर टीपू सुल्तान को याद किया व ख़िराज ए अकीदत पेश करते हुए कहां की टीपू सुल्तान सिर्फ कर्नाटक के नहीं या मुसलमानों के नहीं बल्कि वह हर उस युवा और भारतीय के आदर्श हैं जो भारत से सच्ची मोहब्बत और राष्ट्रभक्ति रखता है। यहां पर टीपू सुल्तान अभिमानीगण महावेदिके संस्था कर्नाटक के रियाज नदाफ मुन्ना नदाफ सद्दाम नदाफ दादा पीर दादा मोहम्मद नदाफ आदि सभी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!