राष्ट्रीय स्तरीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन
बीकानेर, 18 मई। भारतीय शिक्षण मंडल बीकानेर ईकाई द्वारा ‘विजन फॉर विकसित भारत’ थीम पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीकानेर विभाग के संघचालक श्री टेकचंद बरडिया, बीकानेर विभाग प्रचारक श्री विनायक कुमार एवं जोधपुर प्रांत के अभिलेख प्रमुख श्री मोतीलाल जी सोनी ने किया।
भारतीय शिक्षण मंडल जोधपुर प्रांत के युवा आयाम सह प्रभारी डॉ. रमेश पुरी एवं जिला मंत्री डॉ. विष्णु दत्त जोशी ने शिक्षण मंडल के वैचारिक आयामए ध्येय एवं शोध पत्र लेखन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह शोध पत्र ‘भारतीय ज्ञान परंपरा, भारतीय शिक्षा: भूत वर्तमान और भविष्य, ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार, इतिहास की सही दृष्टि और भारत का भविष्य इत्यादि विषयों पर लिखे जा सकेंगे। शोध पत्र लेखन के पंजीयन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तथा इन्हें जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है। पंजीयन एवं शोध पत्र जमा ऑनलाइन स्तर पर करवाए जा सकेंगे, जो कि पूर्णतः निशुल्क है। पंजीयन एवम और अधिक जानकारी www.bsmbharat.org से प्राप्त की जा सकती है। प्रांत से चयनित शोधकर्ताओं को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शोधकर्ता सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा तथा प्रतिष्ठित संस्थानों में शोध का अवसर प्राप्त होगा।
Add Comment