NATIONAL NEWS

लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू होगी ‘बीकानेर हैरिटेज वाॅक’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू होगी ‘बीकानेर हैरिटेज वाॅक’
बीकानेर की बहुरंगी संस्कृति होगी साकार, जिला कलक्टर की पहल पर होंगे अनेक नवाचार
बीकानेर, 7 जनवरी। तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव की शुरूआत ‘बीकानेर हैरिटेज वाॅक’ के साथ होगी। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के अनुसार इस बार कई नवाचार किए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष ने बताया कि हैरिटेज वाॅक की शुरूआत 10 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर से होगी। यहां नगाड़ा, मश्क, चंग और बांसुरी वादन एवं भजन गायन की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं देशी और विदेशी सैलानी मथेरण, बंधेज, पोट्री, सुनहरी कलम और साफा बांधने की कला से रूबरू हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोक कलाकार, रोबीले और सजे-धजे ऊंट भी साथ रहेंगे। भांडाशाह जैन मंदिर के पास हरियाणवी रागड़ी की प्रस्तुति दी जाएगी। हैरिटेज वाॅक का काफिला यहां से चूड़ी बाजार की ओर बढ़ेगा। यहां लाख की चूड़ी बनाने की कला को दर्शाया जाएगा। सब्जी बाजार की ऐतिहासिक चौकी पर शहर की ऐतिहासिक रम्मत का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां भुजिया, घेवर और जलेबी बनाने का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा तथा वाॅक के प्रतिभागी इनके स्वाद का लुत्फ भी उठाएंगे। यहीं जूती बनाने की कला का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
श्री मनीष ने बताया कि मरूनायक चौक में ब्लाॅक और स्क्रीन प्रिंटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। मोहता चौक के बड़े पाटे पर पारम्परिक भोजन बनाने का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं प्रतिभागियों को कचौड़ी खिलाई जाएगी। यहीं भपंग वादन का प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोहता चौक में ही बीकानेर की प्रसिद्ध रबड़ी लाइव बनाई जाएगी। यहीं लोक कलाकारों द्वारा गणगौर के गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी और कठपुतली के खेल के माध्यम से विभिन्न संदेश दिए जाएंगे। वाॅक का समापन लगभग 11 बजे रामपुरिया हवेलियों के पास होगा। यहां उस्ता कला, हवेली संगीत और कच्छी घोड़ी का प्रदर्शन किया जाएगा।

रूट का लिया जायजा, विभिन्न वर्गों के साथ की बैठकें
निगम आयुक्त ने वाॅक समन्वयक गोपाल सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारियों के साथ कई बार रूट का जायजा लिया। निगम आयुक्त द्वारा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स, पर्यटन क्षेत्र से जुड़ लोगों, होटल व्यवसाइयों तथा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभिन्न बैठकें ली गई है। उन्होंने बताया कि इस बार हैरिटेज वाॅक में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक भी इसमें भागीदारी निभाए, इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!