बीकानेर। लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से ग्रीनलैंड स्कूल नोखा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन ज्वाइंट डायरेक्टर श्री देवेंद्र जी चौधरी और CMHO श्री राजेश जी गुप्ता द्वारा किया गया जिसमें बीकानेर और जयपुर के 12 विशेषज्ञ चिकित्सक ने अपनी सेवाएं दी । इस शिविर में लगभग 556 से अधिक रोगियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। रोगियों को निशुल्क दवाई वितरण की गई। ECG और खून जांच भी निःशुल्क की गई बहुत से भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग देकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी आहुति दी। इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई अध्यक्ष हर्ष कंसल, उपाध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव प्रकाश नवहाल,प्रांत उपाध्यक्ष बालकृष्ण परिहार ,नोखा महिला इकाई संयोजक अनीता संचेती ,बीकानेर लघु भारती महिला इकाई अध्यक्ष राखी चोरड़िया, मधु बोथरा, रंजना चोपड़ा, छवि लूणावत इत्यादि उपस्थित रहे।
डॉ हरमीत सिंह जी और ग्रीनलैंड स्कूल के गौतम जी लूणावत का इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।
Add Comment