NATIONAL NEWS

लिट्रो फैशनेट फाउंडेशन (अनुराग्यम) और यथार्थ अस्पताल, फरीदाबाद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का भव्य आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

फरीदाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर लिट्रो फैशनेट फाउंडेशन (अनुराग्यम) और यथार्थ अस्पताल, फरीदाबाद द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन महिलाओं की शक्ति, लचीलापन और उनकी उपलब्धियों को सम्मान देने के साथ-साथ उनके समाज में योगदान को मान्यता देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बना।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनके स्वास्थ्य एवं कल्याण की ओर ध्यान आकर्षित करना था। यथार्थ अस्पताल के साथ इस साझेदारी ने महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं के प्रति जागरूकता और समर्थन को मजबूत किया, जिससे यह आयोजन न केवल प्रेरणादायक बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की प्रेरणादायक महिलाओं की सफलता की कहानियां साझा की गईं, जिससे उपस्थित सभी लोग प्रेरित हुए।

अवार्ड से नवाजे जाने वाली महिलाओं के नाम इस प्रकार है : अंजलि बिंद्रा, नीलम हमदर्द (मिस इंडिया), डॉ. शीलू सागर, डॉ. योजना जैन, शुभ्रा मिश्रा, अभिलाषा पटनायक, मोनिका कपूर, मीना सिंह, साना, पूर्णिमा राय, डॉ बबिता, सुजाता मग्गू, नरगिस बानो, डॉ हरप्रीत कौर, अंबा मिश्रा, सिम्मी कपूर, भावना मिश्रा, चित्रा शर्मा, राहादिखा, कल्पना मित्तल, नीलम गुप्ता, नीलू शर्मा, कविता पाठक, कुमकुम, रजनी जी, गयात्री जी अन्य।

इस भव्य आयोजन में कई प्रतिष्ठित हस्तियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिनमें यथार्थ अस्पताल, फरीदाबाद के सीओओ डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. चंचल गुप्ता (सीनियर कंसल्टेंट एवं एचओडी – प्रसूति एवं स्त्री रोग), सिद्धार्थ शर्मा (वाइस प्रेसिडेंट – मार्केटिंग), राजीव शर्मा (सीनियर मैनेजर – सेल्स), शालिनी (यथार्थ अस्पताल), आशा वेर्गीस (चीफ नर्सिंग ऑफिसर), मैम निशांत (यथार्थ अस्पताल), सचिन चतुर्वेदी (संस्थापक, लिट्रो फैशनेट एवं अनुराग्यम), निशि गर्ग (फरीदाबाद प्रेजिडेंट, अनुराग्यम) और दीपाली जैन (नेशनल कन्वेनर, लिट्रो फैशनेट फाउंडेशन) शामिल थे।

कार्यक्रम ने महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान किया, जहां वे अपनी कहानियां साझा कर सकें, प्रेरित हो सकें और अपने संघर्षों व उपलब्धियों को एक-दूसरे के साथ मना सकें। चाहे वे उद्यमी हों, प्रोफेशनल हों, छात्रा हों या गृहिणी, यह आयोजन सभी के लिए कुछ न कुछ सार्थक लेकर आया। यह न केवल महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास था बल्कि उनके स्वास्थ्य और समग्र कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक प्रभावशाली माध्यम बना। लिट्रो फैशनेट फाउंडेशन और यथार्थ अस्पताल का यह संयुक्त प्रयास समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!