वरिष्ठता नहीं लांघी तो नवंबर में भूपेंद्र दक होंगे नए डीजीपी, दूसरी पसंद मिश्रा, वहीं महिला को बनाया तो नीना सिंह पहली डीजीपी संभव
सीएम अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले एसीबी प्रमुख बीएल सोनी के डीजीपी बनने की अटकलें तो सिरे नहीं चढ़ीं। अब नवंबर में सीनियर आईपीएस डीजी जेल भूपेंद्र कुमार दक के डीजीपी बनने का रास्ता साफ दिख रहा है। सरकार ने वरिष्ठता को भी तरजीह दी तो दक नए डीजीपी होंगे।गहलोत की दूसरी पसंद दक से जूनियर आईपीएस एवं साढ़े तीन साल से सरकार के आंख-कान यानी इंटेलिजेंस के डीजी उमेश मिश्रा हैं। ये दोनों ही 1989 बैच के अधिकारी हैं। इस बैच की तीसरी अधिकारी नीना सिंह हैं, जो सीआईएसएफ में एडीजी हैं। हालांकि इन तीनों से सीनियर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं डीजी होमगार्ड यूआर साहू जून 2024 में रिटायर होंगे लेकिन वह सरकार की गुड बुक्स में नहीं रहे हैं।
आईपीएस: जयपुर में किया बड़ा बदलाव
सूची में बदले 16 आईपीएस में जयपुर में बड़े बदलाव के अलावा भरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न खमेसरा काे काेटा रेंज का जिम्मा दिया है। आईजी गाैरव श्रीवास्तव काे भरतपुर रेंज में लगाया है। श्रीवास्तव आईजी कार्मिक थे। सिटीविकास कुमार काे एटीएस आईजी, प्रीति जैन काे दाैसा एसपी से इंटेलीजेंस ट्रेनिंग एकेडमी में निदेशक, प्रदीप माेहन शर्मा काे एसपी झुंझुनूं से हाड़ीरानी बटालियन अजमेर में कमांडेंट लगाया है। अनिल कुमार काे एसपी सिविल राइट्स से एसपी प्रतापगढ़, मृदुल कच्छावा काे डीसीपी जयपुर साउथ से एसपी झुंझुनूं, अमृता दुहन काे एसपी प्रतापगढ़ से डीसीपी जाेधपुर पूर्व, राजकुमार चाैधरी काे डीसीपी क्राइम जाेधपुर से कमांडेंट दसवीं बटालियन ऐरएसी बीकानेर, संजीव नैन काे सीआईडी एसएसबी से एसपी दाैसा लगाया है।
अतिरिक्त जिम्मेदारी: कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत कुमार गेरा को एचसीएम रीपा में डायरेक्टर जनरल, चिकित्सा सचिव डॉ. पृथ्वीराज को मिशन निदेशक एनएचएम, जीएडी सचिव जितेंद्र कुमार उपाध्याय को डायरेक्टर सिविल एविएशन तथा आरयूआईडीपी में प्रोजेक्ट डायरेक्टर कुमार पाल गौतम को पीएचईडी में संयुक्त सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दक V/s मिश्रा : अनुभव में भूपेंद्र दक ऊपर
भूपेंद्र कुमार दक
वर्तमान में डीजी जेल, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी, गृह जिला उदयपुर।
फील्ड का तगड़ा अनुभव : जयपुर-जोधपुर के पुलिस कमिश्नर, जोधपुर एवं कोटा रेंज आईजी, 6 जिलों जोधपुरसिटी, कोटा सिटी, दौसा, झालावाड़, चित्तौड़ एवं 2 टर्म झुंझुनूं एसपी रहे।
गहलोत के पसंदीदा : गहलोत सरकार के पहले कार्यकाल में ढाई साल जोधपुर एसपी रहे। दूसरे कार्यकाल में कोटा एवं जोधपुर के रेंज आईजी। फिर जोधपुर और बाद में जयपुर कमिश्नर। अब तीसरे कार्यकाल में एडीजी प्लानिंग, एडीजी हैड क्वार्टर व जून 2021 से डीजी जेल।
उमेश मिश्रा
वर्तमान में सरकार डीजी इंटेलिजेंस, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी, गृह जिला कुशीनगर-यूपी।
फील्ड का बड़ा अनुभव नहीं : 4 जिलों चूरू, भरतपुर, पाली एवं कोटा सिटी एसपी रहे। आईजी जोधपुर रेंज एवं कोटा रेंज। अधिकांश पोस्टिंग इंटेलिजेंस, एसीबी, एटीएस-एसओजी जैसी एजेंसियों में रही।
गहलोत के पसंदीदा : गहलोत के पहले कार्यकाल में 5 महीने कोटा सएसपी रहे। 2003 तक सेंट्रल आईबी में प्रतिनियुक्ति पर रहे। दूसरे में 11 माह जोधपुर आईजी रहे। इस कार्यकाल में इंटेलिजेंस की कमान संभाले हुए हैं।
सरकार चाहे तो पहली महिला डीजीपी का बना सकती है रिकॉर्ड
गहलोत ने दूसरे कार्यकाल में पहली बार महिला आईएएस कुशल सिंह को सीएस बनाया। तीसरे कार्यकाल में सीएस फिर सीनियर महिला आईएएस उषा शर्मा को बनाया। महिला आईपीएस में सीनियर नीना सिंह भी हैं, जो सीआईएसएफ में एडीजी हैं। उनका वरिष्ठता में चौथा नंबर है।
Add Comment