NATIONAL NEWS

वार्षिक सम्मेलन में हुआ मंथन व सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


आरा। शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के संगठन भास्कर समिति-आरा भोजपुर का वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह नागरी प्रचारिणी सभागार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के वेद विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. पतंजलि मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि पूरी दुनिया में जब धर्म-कर्म की बात आती है तो विश्व समुदाय के लोगों की नजर भारत की ओर देखने लगती है । भारत में रहने वाले लोग ब्राह्मणों की ओर देखते हैं जबकि ब्राह्मण लोग अपने ब्राह्मणत्त्व को छोडकर इधर उधर हॉथ पॉव मारने लगे हैं जिससे समाज को अपेक्षित लाभ व सफलता नहीं मिल पा रही है, जो चिन्ता का विषय है। उन्होंने ब्राह्मणों को ससमय सन्ध्या गायत्री के साथ अपने आचार विचार को संयमित रखते हुए ब्राह्मणत्त्व को जागृत करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक मग महामंडलेश्वर डॉ. श्रीदेव मिश्र ने समाज में विकृत रुप धारण कर चुके दहेज प्रथा पर करारा प्रहार करते हुए नियंत्रित करने पर बल दिया। उन्होंने वेद शिक्षा पर लोगों को विशेष ध्यान देने का आह्वान करते हुए बच्चों को पढने में भरपूर सहयोग करने का वचन दिया। सन्ध्या, तिलक और शिखा को ब्राह्मणों का पहचान बताया लेकिन शिखा सन्ध्या और तिलक के धीरे धीरे लुप्त होते जाने पर चिंता जताई। विशिष्ट अतिथि बीकानेर निवासी आर के शर्मा ने देशभर के ब्राह्मण संगठनों को एक मंच पर आकर विकास करने की अपील की । पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेमरंजन मिश्र ने सामाजिक कुरीतियों की खात्मा के लिए जन जागरुकता पर बल दिया । गिरिडीह के दीपक कुमार उपाध्याय तथा श्रीमती गायत्री पाठक सहित कई अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। समिति सचिव राघव मिश्र ने समिति का प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष मनोरंजन मिश्र ने आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसका उपस्थितों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया । भास्कर समिति द्वारा सर्वोच्च पुरस्कार ‘भास्कर प्रभा’ व ‘‘भास्कर गौरव सम्मान’’ केे अलावा मग समाज के वर्ष 2023 में मैट्रिक से स्नातकोत्तर तक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ‘‘सभा नाथ पाठक ‘नाथ’ सम्मान’’ से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर मिश्र ने की । संचालन पूर्व मुखिया डॉ सच्चिदानंद मिश्र व प्रवक्ता अभय मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन समिति के संरक्षक अप्रा शिक्षक रामेश्वर मिश्र ने किया । कार्यक्रम में उपाध्यक्ष देवकुमार पाण्डेय,कोषाध्यक्ष मनोरंजन मिश्र, नित्यानंद, सूर्य कुमार मिश्र, भगवान पांडेय, शंभुशरण मिश्र, संजय कुमार मिश्र, प्रद्युम्र मिश्र, संध्या कुमारी, रागिनी, बृजनंदन मिश्र, आर्या मिश्र, बृजकिशोर पाठक, आस्था मिश्रा, अमरेन्द्र कुमार मिश्र, मृत्युंजय, श्रीधर पांडे, प्रवक्ता अभय मिश्र, राजमणि, बंगलौर के चंपा लाल शर्मा, कटक के शेखर आचार्य सहित समिति से जुड़े अन्य लोग शामिल रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!