बीकानेर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव को विकसित भारत पार्लियामेंट के रूप में डिज़ाइन किया गया है। यह कार्यक्रम युवाओं को वर्ष 2047 के विकसित भारत के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस प्रतियोगिता हेतु बीकानेर, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले का जिला नोडल महाविद्यालय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय को बनाया गया है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए अठारह से पच्चीस आयु वर्ष के युवा माई भारत पोर्टल पर प्रोफाइल बनाकर एप्लाई नाउ का बटन दबाकर पंजीकरण कर सकते हैं। प्रोफाइल पूरा होने के बाद आपके लिए विकसित भारत का क्या अर्थ है इस? विषय पर एक मिनट का वीडिओ अपलोड करना होगा। अपलोड किए गए वीडियो में से तीनों जिलों से 50-50 उत्कृष्ट वीडियो को चयनित किया जाएगा इन। 3 जिलों के 150 चयनित प्रतिभागियों को नोडल महाविद्यालय में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसमें से 10 श्रेष्ठ युवाओं का चयन कर राज्य स्तर पर प्रेषित किया जाएगा तदुपरांत राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित विजन पार्लियामेंट में राज्य स्तरीय विजेता अपने विचार प्रस्तुत कर सकेंगे। इस हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा कर अब 16 मार्च 2025 को रात 11.59 बजे तक कर दी गई है।। चयनित प्रतिभागियों को राज्य विधानसभा एवं संसद स्तर तक अपने विचार रखने का अवसर प्राप्त होता है। राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को अपने दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने का भी अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में अधिक से अधिक युवा सहभागिता कर विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकते हैं।
महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में विकसित भारत युवा संसद 2025 के लिए फिजिकल राउंड के लिए 15 व 16 तारीख निर्धारित की गई थी। प्राचार्य अभिलाषा आल्हा ने बताया कि प्रथम चरण की तिथि में वृद्धि होने के कारण फिजिकल राउंड के लिए शीघ्र ही नई तिथियां घोषित की जाएंगी। इस आयोजन के सफल संचालन के लिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया है तथा व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रोफेसर आल्हा ने बताया कि विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के प्राचार्यों को आयोजन समिति का सदस्य बनाया गया है। साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों में प्रचार प्रसार हेतु बैनर लगवाए जा रहे हैं जिससे अधिकाधिक युवा इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।
Add Comment