बीकानेर। विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 22 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी।
मोहता चौक, मरूनायक चौक, तेलीवाड़ा, चाय पट्टी, गौलच्छा मौहल्ला, बाठिंया चौक, असाणियो का चौक, लखोटियों का चौक, मावा पट्टी रोड का क्षेत्र।
दोपहर 02 बजे से सांय 05 बजे तक
रामदेव कॉलोनी, मंगलम ग्रीन, विनय नगर, मधुबन वाटिका, चलानी पैलेस के पीछे का क्षेत्र
Add Comment